कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार

वाहन जांच के दौरान मिली सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:02 PM
an image

1- प्रतिनिधि, भरगामा वाहन जांच अभियान के क्रम में गुरुवार की संध्या भरगामा थाना के भरगामा – रानीगंज के सीमा पर स्थित मुसहरनियां पुल के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान रेशम लाल चौक की ओर से आ रहे एक बाइक बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली गयी. इस दौरान युवक के पास से पुलिस ने एक कट्टा व एक खोखा बरामद किया. पूछताछ में उसने अपना नाम छोटू कुमार बताया. बताया रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गोठ निवासी रमेश यादव का पुत्र है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भरगामा थाना लाई. थाना लाने के बाद पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने बताया कि हथियार रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी वार्ड संख्या चार निवासी गजेंद्र मंडल के पुत्र अभिषेक मंडल उर्फ रोशन ने दिया है. अररिया स्थित कोसी कॉलोनी के पास से अभिषेक से हथियार लेकर वापस आ रहे थे. इसके बाद भरगामा पुलिस ने उसके निशानदेही पर अररिया पहुंचकर रौशन को भी हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया गिरफ्तार हथियार के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version