हथियार के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

कट्टा लहराते हुए वायरल हुआ था वीडियो

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:11 PM

-22- प्रतिनिधि, परवाहा

बुधवार की देर रात्रि रानीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के गीतवास गांव में एक शादी समारोह में एक कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास गांव के सूरज कुमार पिता सुरेश साह व मो सरफराज पिता शराफत अली बताया जा रहा है. सूचना पर जब गीतवास पहुंचे तो चौकीदार उन दोनों लड़का को शादी समारोह से पकड़कर रखा हुआ था. दोनों से हथियार के संबंध में पूछने पर बताया की खेत में फेंक दिए हैं. पुलिस ने बताया कि टॉर्च लेकर खेत में काफी खोजबीन की. लेकिन वहां हथियार नहीं मिला. इसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर सूरज कुमार ने बताया कि हथियार सरफराज के घर में हैं. दोनों लड़काें के साथ जब सरफराज के घर पहुंचे तो दोनों लड़के ने मिलकर सरफराज के घर से हथियार निकाला. मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि यह दोनों लड़का हथियार का भय दिखाकर अपना वर्चस्व दिखाया करता है. दोनों लड़का को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक से पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि बुधवार की रात्रि एक शादी समारोह में डांस करते हुए गिरफ्तार किए गये एक लड़का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें युवक हथियार लहराते दिख रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो का प्रभात खबर कहीं से पुष्टि नहीं करता है.

—-

एक वारंटी गिरफ्तार

बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर दीपौल गांव में पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर एक कुर्की वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कुर्की वारंटी रामचंद्र बहरदार बताया जाता है. थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपित के खिलाफ न्यायालय से कुर्की वारंट निर्गत हुआ था. गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version