12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचलकर दो बाइक सवार युवकों की मौत

मृतक है सुपौल जिले का निवासी

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, मृतक सुपौल जिले का निवासी

:35- प्रतिनिधि, नरपतगंज

नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने पंजरकट्टा गांव के समीप बाइक सवार को कुचल दिया. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर नरपतगंज थाना पुलिस ने दोंनो शवों को कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज पहुंचाया, दोनों युवक आपस में रिश्तेदार थे. मृतकों मे 38 वर्षीय अनिल कुमार मंडल पिता शिव प्रसाद मंडल शालूकुंज राम बिशनपुर वार्ड संख्या 05 प्रतापगंज व 36 वर्षीय दिनेश कुमार मंडल पिता सुकुमार मंडल तीनटोलिया चीलोनी वार्ड संख्या 08 प्रतापगंज जिला सुपौल का निवासी है. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दोनों युवक बुधवार सुबह इलाज के लिए नेपाल के आंखा अस्पताल जा रहे थे, जैसे ही बाइक सवार पंजरकट्टा गांव के समीप पहुंचे कि पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदते हुए भागने लगा, लेकिन लोगों ने ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया. हालांकि ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला. घटना के बाद मृतक के गांव से बड़ी संख्या में परिजन व लोग वहां पहुंचे, दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. एक साथ दो युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

————–

स्कूटी की ठोकर से महिला की मौत

जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र के काकन सिकटिया प्रधानमंत्री सड़क पर बुधवार को स्कूटी सवार ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दिया, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया. जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृत महिला मीना देवी 57 वर्ष पति भोलू पोद्दार, ग्राम काकन बनिया टोली, वार्ड संख्या आठ, थाना जोकीहाट की निवासी थी. परिजनों ने बताया कि स्कूटी चालक महिला को टक्कर मार कर फरार हो गया, जिससे महिला जख्मी हो गयी व बुरी तरह लहूलुहान हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे चार बेटियां व दो पुत्र छोड़ गयीं है. पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को लेने की कोशिश में थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें