कार की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल

घायलोंका चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:10 PM

7-भरगामा. अररिया-सुपौल एनएच 327 ई मार्ग पर खजुरी चौक के समीप बुधवार को एक बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि इस दौरान कार पर सवार सभी व्यक्ति कार को छोड़कर फरार हो गये. इधर घायल दोनों युवकों को स्थानीय ग्रामीणों व परिजन के सहयोग से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक सुनील कुमार राय ने दोनों की स्थिति चिंताजनक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल दोनों युवक खजूरी साह टोला निवासी सत्यम कुमार पिता अनिल साह व अभिनव कुमार पिता सतेंद्र साह का पुत्र बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार खजुरी साह टोला स्थित अपने घर से दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर खजूरी बाजार जा रहा था. इसी दौरान खजूरी चौक से थोड़ा पहले एनएच 327 ई सड़क पर मोड के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया. जिससे कार अनियंत्रित हो गया. कार अनियंत्रित हो जाने के चलते बगल से गुजर रही बाइक से टकरा गई. बताया गया कार का स्पीड अधिक रहने के चलते टायर बर्स्ट कर गया. जिसमें अनियंत्रित होकर के वह बाइक से टकरा गया. बताया गया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा दोनों को उपचार के लिए नजदीक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां दोनों को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सुनील कुमार राय के द्वारा दोनों की हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना भरगामा पुलिस को दिया भरगामा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बाइक व कार को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान चार चक्का चालक अपनी वाहन को छोड़कर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version