28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्दीपिका संघ अररिया ने सरकार से की समायोजन की मांग

2014 में हुई थी बहाली ,उसके बाद इन्हें हटा दिया गया

2014 में हुई थी बहाली ,उसके बाद इन्हें हटा दिया गया जिले के सभी पंचायतों में एक-एक उद्दीपन केंद्र की हुई थी स्थापना फोटो-1-बैठक में शामिल उद्दीपीका संघ की लोग. प्रतिनिधि, अररिया जिला उद्दीपिका संघ अररिया की बैठक रविवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अमित पूर्वे ने की. इस मौके पर मौजूद उद्दीपिका नीलम कुमारी ने बताया की 2014 में जिले के सभी पंचायतों में एक एक उद्दीपीका बहाली तमाम नियम कानून के तहत की गयी थी. बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा उस समय सभी पंचायतों में एक-एक केंद्र के लिए उद्दीपन केंद्र की स्थापना की गयी थी. जहां से पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्र का अनुश्रवण व मूल्यांकन कार्य किया जाता था. उसके लिए उद्दीपिका की बहाली की गयी थी. संघ के अध्यक्ष अमित पूर्वे ने बताया की इसके लिए रिक्ति निकाली गयी थी. रोस्टर के अनुसार आवेदन, लिखित परीक्षा, शारीरिक जांच व साइकिल चलाने तक के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया था. लोगों ने एक साल तक काम भी किया लेकिन सरकार द्वारा उन्हें अचानक सेवामुक्त कर दिया गया. जिस कारण ये तमाम उद्दीपीका सड़क पर आ गयीं. आज ये लोग भुखमरी के कगार पर हैं. जिनकी सुनने वाला कोई नहीं है. रिंकी कुमारी, रजनी कुमारी, बबिता कुमारी ने बताया कि हम लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है. आखिर उद्दीपिका का कसूर क्या था जिन्हें नौकरी देकर छीन लिया गया. आठ हजार महिलाएं सड़क पर आ गयीं. सभी उद्दीपन केंद्र में कार्यरत रही उद्दीपिका ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आखिर हमलोग कहां जाएंगे. हमलोग के साथ इंसाफ करते हुए वहीं और उसी पद पर बहाल करे नहीं तो अन्य किसी विभाग में सामंजन कर नौकरी दें. सरकार हम लोगों के भविष्य पर पुनः विचार करते हुए पुनः बहाल करें. इस मौके पर बीबी जोहरा परवीन,राधे श्याम ठाकुर,प्यारी कुमारी,पूजा कुमारी,संजय चौधरी,सुमन झा ,विनोद झा,अशोक ठाकुर,सोनी देवी,मोनिका कुमारी,आशा कुमारी आदि मौजूद थीं. ——————- जिला बार एसोसिएशन का मतदान व मतगणना आज चार महत्वपूर्ण व विभिन्न पदों पर 16 अधिवक्ता प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत प्रतिनिधि, अररिया 22 जुलाई को होने वाले जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक 2024-26 सत्र के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एनडीपीएस के स्पेशल पीपी सह चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा ने देते हुए बताया कि स्थानीय जिला बार एसोसिएशन के लल्लू बाबू सभागार में चुनाव से संबंधित सारी प्रक्रियाओं को संपन्न कराया जायेगा. बताया गया कि 04 महत्वपूर्ण व विभिन्न पदों पर कुल 16 अधिवक्ता चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. इन सभी के भाग्य का फैसला सोमवार को हो जायेगा. चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा ने बतलाया कि तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक क्रमशः लक्ष्मीनारायण यादव, कृष्ण मोहन सिंह व अशोक कुमार वर्मा के देखरेख में चुनाव व मतगणना कार्य संपन्न होगा. चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष का 01 पद के लिए 03 अधिवक्ता प्रत्याशी क्रमशः कलानंद यादव, अशोक कुमार पांडेय व अशोक कुमार शर्मा चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि उपाध्यक्ष के 02 पद के लिए 04 अधिवक्ता प्रत्याशी क्रमशः जयप्रकाश सिंह, मो अयाज उद्दीन, कृपानंद मंडल व अरुण कुमार वर्मा चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. महासचिव के 01 पद के लिए 06 अधिवक्ता प्रत्याशी क्रमशः काशीनाथ विश्वास, मो कलीम अख्तर, कामाख्या प्रसाद यादव, मो साबिर आलम-01, किशोर कुमार दास-01 व चंद्रशेखर झा चुनावी मैदान में हैं. वहीं सहायक सचिव के 01 पद के लिए 03 अधिवक्ता प्रत्याशी क्रमशः अभय कुमार, दिनेश कुमार भगत व मो इस्माईल चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें