सर्वसम्मति से चुने गये अध्यक्ष

संघ को मजबूत बनाने का करूंगा प्रयास

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:52 PM

-4- प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी कस्टम क्लियरिंग एजेंट एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से शुक्रवार को नये सत्र के लिए अध्यक्ष का चुनाव कर लिया. चुनाव पदाधिकारी राजनंदन यादव, कुंदन पोद्दार, रामानंद यादव व सुधीर सिंह ने बताया की एसोसिएशन के संरक्षक उदगार यादव के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया गया. जहां सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से रामबाबू यादव को नये सत्र के लिए एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना है. वहीं निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए अध्यक्ष रामबाबू यादव ने कहा की संघ के सदस्यों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है. उसपर मैं खरा उतरने की कोशिश करुंगा. संघ को मजबूत बनाने का प्रयास करुंगा. मौके पर भरत यादव, राम सोगारथ यादव, विनोद सिंह, मोहन यादव, सुरेंद्र यादव, रामसुदी यादव, राजाराम यादव, बेचन यादव, रामा यादव, सुनील यादव, राम यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version