14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन से कुचलकर चाचा-भतीजे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

घर में पसरा मातम, गांव में शोक

फोटो:47-सदर अस्पताल में लगी परिजनों की भीड़. प्रतिनिधि, अररिया अररिया-पूणिया मार्ग में एनएच 27 पर कुसियारगांव बालु चौक के समीप एक चार पहिया वाहन ने चाचा व भतीजे को रौंद दिया, जिससे चाचा व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने चाचा की गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया व भतीजे को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं हायर सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में ही चाचा की भी मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. वहीं मृत दोनों चाचा भतीजे की पहचान जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के भंसिया पंचायत के महाजाली टोला निवासी महरूम मुस्ताक के 40 वर्षीय बेटे मो सोबराती व मो वसीम के 20 वर्षीय बेटे मो साजिद के रूप में की जा रही है. घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृतक के परिजन मेराज आलम ने बताया कि दोनों चाचा भतीजा राज मिस्त्री का काम करते थे. वे शनिवार को कहीं काम ढूंढने गये थे. काम ढूंढ़ कर के लौटने के दौरान कुसियारगांव बालू चौक के समीप एक चार पहिया वाहन ने चाचा व भतीजे को रौंद दिया, जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद मो साजिद को मृत घोषित कर दिया, वहीं रेफर किये गये मो सोबराती की भी रास्ते में ही मौत हो गयी. इधर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को देने की बात कही गयी है. ——————— जिला जज हर्षित सिंह न्यायार्थियों से हुए रूबरू, सभी बैंचों का लिया जायजा फोटो:46- बैंचों का जायजा लेते जिला जज हर्षित सिंह व अन्य पदाधिकारी. प्रतिनिधि, अररिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के बाद सभी बैंचों का निरीक्षण कर वादों के निबटारे से संबंधित जायजा लिया. वहीं न्याय मंडल के विशाल परिसर में मौजूद विभिन्न बैंकों के स्टॉलों का भी निरीक्षण किया. वहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये न्यायार्थियों से जिला जज हर्षित सिंह रू ब रू हो उनकी समस्याओं के समाधान के लिये बैंच के अधिकृत न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित भी करते देखे गये. निरीक्षण के क्रम में एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी व डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव सहित कई कोर्ट कर्मी साथ-साथ रहें. भैस चोरी के 30 साल पुराने मामले का हुआ निबटारा अररिया. राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के पीठ संख्या-07 मे प्रतिनियुक्त फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विकास कुमार व गैर न्यायिक अधिवक्ता सदस्य भूपेंद्र प्रसाद यादव की एकजुटता ने भैस चरी के 30 साल पुराने मामले मेa समझौता कराया. समझौता के बाद को आपसी सहमति से समाप्त किया गया. बताया जाता है कि फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विकास कुमार के न्यायालय में लंबित एसजीआर 1308/97 में सूचक महलगांव बधुवा निवासी मनोज यादव ने गांव के हीं राजेंद्र यादव, रंजीत यादव व अन्य लोगों पर घटना तिथि 25 जुलाई 1997 को भैस से पटवा खेत चोरी करने पर केस दर्ज किया था. इस मामले में राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर दोनों पक्ष उपस्थित होकर सुलह समझौता करा लिये हैं. दोनों पक्ष गला मिलकर आपस में मिठाईयां बांटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें