profilePicture

चाचा ने भतीजा से की मारपीट

जमीन पर कब्जा का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 6:34 PM
an image

अररिया. जिले के पटेगना पलासी के वार्ड संख्या 14 थाना ताराबाड़ी निवासी मो एखलाख अंसारी पिता स्व हाजी इदरीस ने अपने चाचा पर जबरदस्ती उनकी भूमि पर टाट लगाने को लेकर विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करने व जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है. घायल एखलाख का इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है. पीड़ित एखलाक अंसारी के आवेदन पर पुलिस ने सदर अस्पताल में एखलाख का बयान भी लिया है. बताया कि एखलाख का अपने चाचा से काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा है. लेकिन पांच अप्रैल को उनके चाचा जबरन उनकी जमीन पर टाट लगा रहे थे, जब एखलाख ने रोका तो नजीर अंसारी, नजीम अंसारी, नसीर अंसारी, इजराइल अंसारी व इम्तियाज अंसारी सभी पटेगना वार्ड संख्या 14 निवासी ने न केवल उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की, बल्कि तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसके कारण एखलाख गंभीर रूप से घायल हो गये. मामले को लेकर पुलिस ने बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version