13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपारी किलर से चाचा ने करायी थी भतीजे की हत्या

हत्याकांड का हुआ खुलासा, चार गिरफ्तार

हत्याकांड का हुआ खुलासा, चार गिरफ्तार फोटो:-27- हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपितों की जानकारी देते मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम. प्रतिनिधि, अररिया रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर गांव स्थित सरवाहा घाट के पास गत 22 अगस्त की सुबह करीब 06 बजे एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अमित रंजन ने प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके निर्देश पर रानीगंज थाना, एफएसएल व डीआइयू टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया. वहीं मृतक की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित बड़ी रामपुर वार्ड संख्या 03 निवासी अमरोज आलम पिता अफरोज आलम के रूप में हुई थी. जिसमें मृतक अमरोज आलम की पत्नी के फर्दब्यान के आधार पर रानीगंज थाना कांड संख्या 383/24 के तहत पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था. घटना में दर्ज कांड के उदभेदन व कांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अमित रंजन के निर्देश पर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में रानीगंज थानाध्यक्ष व डीआइयू की एक संयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान करने पर व आसूचना संकलन के बाद यह मामला प्रकाश में आया कि कांड के प्राथमिकी आरोपियों ने एक साजिश के तहत दो लाख रुपये देकर हत्या करवायी है. इसकी जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है. जिसमें बताया गया कि कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल आरोपित रानीगंज थाना क्षेत्र के बड़हारा वार्ड संख्या 14 आशीष कुमार यादव पिता रामचंद्र यादव, हसनपुर वार्ड संख्या 03 निवासी सूरज कुमार उर्फ सूर्या यादव पिता अशोक यादव, नरपतगंज थाना क्षेत्र के झिंगली चौक चकला वार्ड संख्या 05 निवासी मो उमर आलम पिता मो फिरोज आलम सहित बड़ी रामपुर वार्ड संख्या 04 निवासी इमादुल्लाह उर्फ इमदा पिता हसीब को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तार के लिए व घटना में प्रयुक्त शस्त्र की बरामदी के लिए लगातार छापेमारी की जारी है. साथ ही डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक बाइक व 02 मोबाइल को भी बरामद की गयी है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में पुनि सह रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि पूनम कुमारी, पुअनि सह डीआइयू प्रभारी अजीत चौधरी, डीआइयू शाखा के पुअनि विवेक कुमार सहित डीआइयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे. लाइनर निकला मौसेरा भाई रानीगंज. रानीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अमरोज की हत्या गत 21 अगस्त की देर रात्रि अपराधियों ने गोली मारकर हसनपुर फरियानी नदी किनारे बहियार में कर दी थी. जिसमें घटना का उद्भेदन रानीगंज पुलिस व डीआइयू टीम के द्वारा कर लिया गया है. मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. हत्याकांड का लाइनर इम्मदुल्लाह उर्फ इमदाद था. जो मृतक का मौसेरा भाई बताया गया. इम्मदुल्लाह ने रानीगंज पुलिस को बताया कि मृतक के चाचा परवेज आलम उर्फ मुन्ना के हिस्से की जमीन को गुप्त रूप से बेच दिया था. इस बात को लेकर मृतक का चाचा परवेज उर्फ मुन्ना ने इमदाद को दो लाख रुपये में अमरोज की हत्या की सुपारी दी थी. घटना से पूर्व इम्मदुल्लाह ने ही मृतक अमरोज को रुपये देने के बहाने से बुलाकर घटनास्थल तक ले गया. जहां उन्हें अपराधियों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. रानीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीकांड व हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें