25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया में बेकाबू कार ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, चार पुलिसकर्मी समेत छह घायल

पुलिस गश्ती वाहन पर सवार अररिया के सिमराहा थाना के एक अनि सहित चार पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गये व पुलिस गश्ती वाहन भी क्षत्तिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे सिमराहा थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने घायल पुलिस बलों को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया.

फारबिसगंज. अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 पर मानिकपुर टावर चौक के समीप रविवार की रात गश्ती कर रहे सिमराहा थाना के पुलिस वाहन में बारात जा रही तेज रफ्तार एक स्विफ्ट कार ने जोरदार ठोकर मार दी.इस घटना में पुलिस गश्ती वाहन पर सवार सिमराहा थाना के एक अनि सहित चार पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गये व पुलिस गश्ती वाहन भी क्षत्तिग्रस्त हो गया.घटना की सूचना मिलते ही सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे सिमराहा थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने आनन फानन में स्थानीय लोगो के सहयोग से गंभीर रूप से घायल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया.

छह लोगों का चल रहा इलाज

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार सहित अन्य चिकित्सकों के द्वारा गंभीर रूप से घायल सिमराहा थाना के पुलिस पदाधिकारी अनि रत्नेश कुमार व पुलिस बलों में होमगार्ड जवान धनलाल रजक पिता गोपाल रजक भुना महलगांव, सिकंदर मंडल पिता स्वर्गीय पंचलाल मंडल पलासी, रामानंद मंडल का उपचार किया गया. इस सड़क दुर्घटना में थाने के प्राइवेट चालक मंजर आलम को भी चोट आने की बातें कही जा रही है. इस घटना में थाना के अनि रत्नेश कुमार व पुलिस बल होम गार्ड जवान है धनलाल रजक को गंभीर चोट आई हैं.

टक्कर के बाद पेड़ से जा टकराया पुलिस वाहन

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सिमराहा थाना के पुलिस पदाधिकारी अनि रत्नेश कुमार पुलिस बलों के साथ पुलिस वाहन पर सवार हो कर एनएच 27 पर गश्ती कर रहे थे तभी पूर्णिया जिला के कसबा सबदलपुर से फारबिसगंज बारात आरहे तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पुलिस गश्ती वाहन को जबरदस्त तरीके से ठोकर मार दिया. ठोकर इतना जबरदस्त था कि पुलिस गश्ती वाहन एनएच से नीचे एक पेड़ से जा कर टकरा गया इस घटना में जहां पुलिस गश्ती वाहन पर सवार उक्त सभी पुलिस पदाधिकारी व बल गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं पुलिस गश्ती वाहन भी क्षत्तिग्रस्त हो गया.

कार पर से नियंत्रण खो देने पर हुई दुर्घटना

घायल पुलिसकर्मियों के अलावा ठोकर मारने वाले स्विफ्ट कार में सवार घायल दो व्यक्तियों को भी स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. स्विफ्ट कार में सवार अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहे. स्विफ्ट कार में सवार घायल दोनो व्यक्ति का नाम भानु कुमार पिता धंनजय सिंह व सत्यम कुमार पिता रूपेश यादव मरंगा पूर्णिया निवासी बताया जाता है. अस्पताल में ईलाजरत दोनों युवक ने बताया कि पांच लोग स्विफ्ट कार पर सवार हो कर कसबा के सबदलपुर से फारबिसगंज बारात आ रहे थे. अचानक वाहन अनियंत्रित हो जाने के कारण घटना घटित हो गयी.

Also Read: बिहार में अब संस्कृत स्कूलों को भवन निर्माण के लिए मिलेगी राशि, फर्नीचर व उपस्करों की कमी होगी दूर

अस्पताल पहुंचे वरीय पुलिस पदाधिकारी

इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ खुशरू सिराज,आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह,अनि रौनक कुमार,सिमराहा थानाध्यक्ष रूबी कुमारी,अनि मदन सिंह,मनीष यादव सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर गंभीर रूप से घायल अस्पताल में ईलाजरत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों के स्वास्थ्य का हाल जाना. यही नही एसडीपीओ ने घटना स्थल पर पहुंच कर भी घटित सड़क दुर्घटना की घटना की जनाकारी ली.

क्या कहते है एसडीपीओ

इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ खुशरू सिराज ने कहा कि सिमराहा थाना की पुलिस गश्ती वाहन एनएच 27 पर गश्ती कर रही थी इसी क्रम में पीछे तेज रफ्तार से आरही एक स्विफ्ट कार ने पुलिस गश्ती वाहन में ठोकर मार दिया जिसमें सिमराहा थाना के अनि रत्नेश कुमार को सिर में चोट लगी है घायल हुए है ईलाज चल रहा है अधिक घायल नही नही बिल्कुल सेफ है.मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें