आज अररिया पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
कार्यकर्ता कर रहे आगमन की तैयारी
21 को हवन के बाद निकाली जायेगी शोभायात्रा
फोटो:-11-़़हिन्दू स्वाभिमान यात्रा में जिले के सक्रिय सदस्य. प्रतिनिधि, अररियाहिंदू स्वाभिमान यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अररिया आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 20 अक्तूबर को आयोजित यात्रा पर केंद्रीय मंत्री के स्वागत को लेकर हिंदू स्वाभिमान यात्रा समिति के सदस्य उत्साहित व उत्सुक हैं. उक्त बातें यात्रा के अररिया जिला समन्वयक प्रवीण कुमार ने कही है. यात्रा को भव्य बनाने के लिए पूरे नगर भगवा झंडे, जगह-जगह तोरणद्वार व बड़े पैमाने पर होर्डिंग बैनर लगाया गया है. वहीं पर्चा, पोस्टर वितरण करके लोगों से यात्रा में भाग लेने को कहा गया है. प्रवीण कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले हवन, पूजन, पैदल यात्रा, सभा व शोभायात्रा में हजारों लोग भाग लेंगे. बताया गया कि 20 अक्तूबर रविवार की संध्या बेला में यात्रा भागलपुर से चलकर, कटिहार, पूर्णिया के बाद अररिया जिला मुख्यालय में प्रवेश करेगी. जिसमे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व ध्यान गुरु दीपांकर महाराज मुख्य रूप से शामिल रहेंगे. यात्रा समन्वयक ने बताया कि 21 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में आयोजित यात्रा किसी समाज संगठन व्यक्ति के खिलाफ नहीं निकाली जा रही है. बल्कि यह यात्रा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे हिंदुओं के लगातार उत्पीड़न के विरुद्ध है. सनातनी समाज को संगठित करने व उसके स्वाभिमान को जागृत करने की यात्रा है. यह यात्रा का पहला चरण है. इसके उपरांत देशभर में अलग-अलग समय पर यह यात्रा निकाली जायेगी. मौके पर हिंदू स्वाभिमान यात्रा समिति के गौतम कुमार साह, अजीत रंजन, सुबोध मोहन ठाकुर, उमेश राणा, संदीप कुमार, सुष्मिता ठाकुर, शिवानी सिंह, ज्योति भगत, रीना जैन, कनकलता झा, पूजा नंदा, पूनम यादव, शुभम चौधरी, पंकज कुमार, आनंद मोहन झा, अंकित सिन्हा सहित अनेकों सदस्य शामिल थे.जेई विनोद कुमार सिंह का आकस्मिक निधन
12-. फारबिसगंज. नगर परिषद फारबिसगंज के कनीय अभियंता 56 वर्षीय विनोद कुमार सिंह का आकस्मिक निधन शुक्रवार की रात हो गया. बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनके परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें रेफर कर दिये जाने पर उन्हें सिलीगुड़ी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. हार्ट अटैक के कारण उनकी हालत बिगड़ी व इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. जेई विनोद कुमार सिंह के आकस्मिक निधन के बाद उनके घर परिवार में कोहराम मच गया. वे अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये हैं. शनिवार को जब लोगों को नप जेई विनोद कुमार सिंह के आकस्मिक निधन हो जाने व पार्थिव शरीर के नप कार्यालय पहुंच जाने की जानकारी मिली तो उनके पार्थिव शरीर का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनके पार्थिव शरीर का अन्तयेष्टि कार्यक्रम उनके पैतृक गांव मानिकपुर फुलकाहा में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है