चीरह के प्रधानाध्यापक के असामयिक निधन से शोक की लहर

चीरह कब्रिस्तान में भीड़ के बीच सुपुर्द ए खाक

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:50 PM

जोकीहाट उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीरह में प्रधानाध्यापक रहे इश्तियाक आलम का गुरुवार की देर शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे शिक्षक से पहले भंसिया ग्राम कचहरी के सरपंच भी थे. इसलिये लोग उन्हें इश्तियाक सरपंच के नाम से पुकारते थे. जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने इश्तियाक सरपंच को नेकदिल समाजसेवी बताया. उन्होंने कहा कि उनके निधन से समाज को बड़ा नुकसान हुआ है. सरल स्वभाव के धनी मास्टर इश्तियाक मिलनसार व्यक्ति थे. शोक व्यक्त करने वालों में ज्योतिष झा, इश्तियाक की बहन सह चीरह पंचायत की मुखिया हुस्नआरा, मुखिया प्रतिनिधि शाहिद आलम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि आरफीन, संवेदक राजिक , मास्टर शाहनवाज आलम, पूर्व मुखिया इमरान साबिर आदि ने बताया कि इश्तियाक सरपंच शिक्षक के साथ साथ कुशल समाजसेवी भी थे. शुक्रवार को चीरह ईदगाह में जनाजे की नमाज़ अदा की गयी. चीरह कब्रिस्तान में भीड़ के बीच सुपुर्द ए खाक किया गया. एक समाजसेवी के निधन से चीरह पंचायत में पूरे दिन मातम का माहौल रहा. बच्चे से लेकर बूढ़े सभी उदास थे. कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला. दो वारंटी गिरफ्तार जोकीहाट जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोर्ट वारंटी इद्रीश पिता सबादुल, जियाउद्दीन पिता स्वर्गीय मोहरम, दोनों घर शेरलंघा वार्ड 14, पंचायत काकन, थाना जोकीहाट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को अररिया भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version