कन्या उत्थान योजना के लिए 15 तक कर सकते हैं आवेदन
15 मई के बाद प्रक्रिया समाप्त
अररिया. इस वर्ष इंटर की परीक्षा में सफल होने वाली छात्राओं के पास कन्या उत्थान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का 15 मई तक का मौका है. इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त कर दी जायेगी. इसके साथ ही मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को भी 15 मई तक रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 15 मई तक इंटर के कन्या उत्थान योजना, मैट्रिक के प्रोत्साहन योजना, एससी-एसटी कोटि की छात्राओं के लिए मेधावृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. 15 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित की गयी थी. मैट्रिक के छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर 10 हजार रुपये दिए जाते हैं. वहीं इंटर में सिर्फ छात्राओं को कन्या उत्थान योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है. इसके लिए प्रथम श्रेणी से तृतीय श्रेणी में से किसी में उत्तीर्ण छात्रा आवेदन के लिए योग्य होगी. वहीं एससी- एसटी श्रेणी में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र को 10 हजार रुपये दिए जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है