22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन महोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन

पर्यावरण को बचाना के लिए लगाना है पौधा

फोटो:-19-न पौधारोपण करते स्काउट-गाइड के बच्चे. प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार राज्य भारत स्काउट- गाइड जिला अररिया के बैनर तले रविवार को अनुमंडल मुख्यालय, फारबिसगंज के स्काउट गाइड के द्वारा “वन महोत्सव ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम क्लैप क्लाइमेट लीडर एक्सन प्लान प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित की गयी. स्काउट गाइड के दर्जनों स्काउट गाइड ने पौधारोपण कर व हाथों में जागरूकता से संबंधित बैनर लेकर जागरूकता का मैसेज दे रहे थे. इस अवसर पर भारत स्काउट- गाइड, अररिया के उप सभापति सह प्लस टू ली अकादमी के प्रधानाध्यापक तेज बहादुर सिंह, भारत स्काउट- गाइड, अररिया के जिला आयुक्त स्काउट व्यस्क संसाधन श्रीकुमार ठाकुर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद व स्काउट लीडर मो शाहिद आलम व स्काउट-गाइड के बच्चों के द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया. —————————————– संस्कृति बोध परियोजना पुस्तक का लोकार्पण फोटो:-18- कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज संस्कृति बोध परियोजना पुस्तक का लोकार्पण रविवार को श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के सभागार में लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक सच्चिदानंद मेहता, डॉ आर के झा, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ भरत कुमार, डॉ हर्ष एवं संस्कृति बोध परियोजना के क्षेत्र सह प्रमुख आशुतोष मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया .इस अवसर पर लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने प्रस्तावना उद्बोधन में कहा समाज की सबसे पीछे की पंक्ति में खड़े लोगों की चिंता करना हमारा पावन दायित्व है. विद्या भारती शिक्षा के माध्यम से भारत को परम वैभव पर ले जाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. संस्कृति बोध परियोजना के माध्यम से छात्रों को भारतीय संस्कृति, धर्म, इतिहास, पर्वों, तीर्थस्थलों, पवित्र नदियों-पर्वतों व राष्ट्रीय महापुरुषों की जानकारी अत्यंत रोचक व सहज रूप में प्राप्त हो जाती है. आगामी 16 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक संस्कृति बोध परियोजना को लेकर उत्तर बिहार प्रांत में महा अभियान चलाया जाएगा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार को लेकर विद्या भारती के कार्यकर्ता भारतीय संस्कृति के साहित्य को जन-जन तक पहुंचाएंगे. डॉ आरके झा ने कहा पीड़ित मानवता की सेवा करना ईश्वर की सेवा है इसके लिए हम संकल्पित है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक सच्चिदानंद मेहता ने कहा की राष्ट्रीयता की भावना के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य चलाना संघ का प्रमुख कार्य है जिसे सहयोग देने की आवश्यकता है. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रांत सेवा प्रमुख प्रमोद ठाकुर ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य को प्राथमिकता देना आवश्यक है क्योंकि वहां अभाव ही अभाव है. इस अवसर पर प्रांत के परीक्षा प्रमुख डॉ. धीरेंद्र झा प्रांत के पूर्णकालिक ललित कुमार राय,धरणिकांत पांडेय, राजेश रंजन, अनिल कुमार राम रमेश चंद्र शुक्ल, रंजीत भारती समेत उत्तर बिहार प्रांत के विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र निर्माण में लगे कार्यकर्ता बंधु भगिनी उपस्थित रहें. ——————————————— खरसाही में नहर टूटने से बस्ती जलमग्न फोटो-20- टूटे नहर से पानी निकलते. प्रतिनिधि, परवाहा शनिवार की रात्रि रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के खरसाही होकर गुजरने वाली खरसाही नहर खरसाही साइफन के समीप टूट गया है. नहर टूटने के कारण काफी ज्यादा पानी निकल रहा है. नहर टूटने के कारण पानी गांव की तरफ तरफ खेतों में फैला जा रहा है. खेत में पानी जमा होने के कारण धान का फसल को नुकसान होने की पूरी संभावना है, साथ हीं पानी बस्ती में भी फैल सकता है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. स्थानीय लोगों ने अविलंब कोशी विभाग से नहर को बंधवाने का मांग किया है. इधर कोशी विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने कि नहर का पानी को बंद करवा दिया गया है. जल्द नहर को बंधवाया जायेगा. ———————————— छठी बार उफनाई नूना आधा दर्जन घर कटाव की जद में फोटो-21-गांव में फैला पानी. सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग हो कर बहने वाली नदी नूना रविवार को अचानक उफनाई. जिससे गांवों में पानी फैलने लगा. इसके साथ ही आधा दर्जन घर कटाव की जद में हैं, अचानक गांव में पानी घुसने से आनन फानन में लोग अपना सामान समेट कर घरों से निकलने लगे बाहर सुरक्षित ठिकाने की ओर किया पलायन. जानकारी अनुसार पररिया पंचायत के उपमुखिया राजेश यादव ने बताया कि रविवार की दोपहर बाद तकरीबन साढ़े चार बजे के करीब नूना एक बार फिर से उफनाने लगी है. ये बीते एक पखवाड़े में छठी बार उफान पर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नूना में रविवार की दोपहर बाद तकरीबन साढ़े चार बजे के कारण एक साथ चार से पांच फीट पानी ऊपर बहने लगा. जिससे पररिया पंचायत के वार्ड 03 व 07 में पानी काफी तेज रफ्तार से भरने लगा इतना ही नहीं चतुरलाल मांझी, दीपक कुमार मांझी शर्मिला देवी, हसमुद्दीन,महीउद्दीन के घर कटाव की जद में आग व काफी तेजी से कटान होने लगा जो लोगो के समझ से परे था.जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक दो घर कटाव की आगोश में समा गये थे किसी तरह लोग जान बचा कर घर से बाहर निकले व सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे. अचानक नदी का कटान भयावह रूप धारण करने लगा साथ ही गांवों में पानी भी तेजी से फैलने लगा. लोग जल्दी जल्दी अपने आवश्यक समान समेत कर पलायन करने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें