बथनाहा. बथनाहा ज्योति पेट्रोल पंप में भूमि विवाद को लेकर तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. पैट्रोल पंप के मालिक द्वारा बथनाहा थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित पैट्रोल पंप के मालिक हरि प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि बीते सोमवार की दोपहर करीब एक बजे पेट्रोल पंप के परिसर में चहारदिवारी को भद्रेश्वर निवासी जय प्रकाश मंडल व फारबिसगंज निवासी गोपाल अग्रवाल सहित 40-50 अज्ञात असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर जेसीबी मशीन लगाकर मेरे पंप संरचना को तोड़-फोड़ कर दिया. इस अवैध तरीके से नुकसान में मेरा व इंडियन ऑयल कम्पनी को लाखों रुपये का नुकसान किया है. वहीं बथनाहा पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. ————– डीएओ ने प्रखंड क्षेत्र की खाद दुकानों का किया निरीक्षण फोटो-15-खाद दुकान का निरीक्षण करते डीएओ. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंजीकृत खाद प्रतिष्ठानों का मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि पंजीकृत खाद प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया है. जिसमें प्रतिष्ठान में स्टॉक पंजी, वितरण पंजी, स्टॉक में उपलब्ध उर्वरक, उर्वरक का रखरखाव, भंडार गृह सहित अन्य आवश्यक पंजी का निरीक्षण किया गया है. जिसमें कुछ दुकानदारों ने पंजी का संधारण जारी निर्देश का पालन करते नहीं किया गया है. जिसे लेकर वैसे दुकानदारों को स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि पंजीकृत खाद प्रतिष्ठानों के संचालक को उचित मूल्य पर उर्वरक बेचने, उर्वरक को लेकर कृषि विभाग से जारी निर्देश का पालन करने, प्रतिष्ठान के बोर्ड पर स्टॉक में उपलब्ध उर्वरक का वर्णन अंकित होने को लेकर निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है