21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जिलेवासियों को मिलेगी 14.58 करोड़ की लागत से तैयार विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री व जेपी नड्डा करेंगे कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन प्रतिनिधि, अररिया जिलावासियों के लिये एक बड़ी खुशखबरी है. उन्हें जिले के विभिन्न प्रखंडों में करोड़ों की लागत से तैयार विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है. शुक्रवार 06 सितंबर को राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों में नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन करेंगे. इस क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में केंद्र व राज्य प्रायोजित विभिन्न परियोजनाओं से तैयार आधारभूत संरचना जनता को समर्पित किया जायेगा. इसे लेकर आम जिलावासियों के साथ-साथ पूरा स्वास्थ्य महकमा बेहद उत्साहित है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिलाधिकारी इनायत खान ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 17 स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन संभावित है. इन सभी उद्घाटन स्थलों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करने व विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया है. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी आयोजन स्थलों पर सभी जरूरी तैयारियों की गयी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त इस सौगात से जिले की स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होगी. साथ ही हर एक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित किया जा सकेगा. कुल 17 परियोजनाओं का उद्घाटन संभावित जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा संयुक्त रूप से बिहार चिकित्सा सेवाएं व आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में तैयार किये गये कुल 17 परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि इसे लेकर जिला मुख्यालय में विशेष समारोह आयोजित किया जायेगा. जहां इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा. कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य को आमंत्रित किया गया है. उद्घाटन समारोह के समापन के पश्चात सभी संबंधित सांसद, विधायक, विधान परिषद अपने-अपने क्षेत्र में चिह्नित नव निर्मित संस्थान में उद्घाटन संबंधी शिलापट्ट का अनावरण करेंगे. समारोह पूर्वक इसका आयोजन किया जायेगा. शिलापट्ट अनावरण का कार्यक्रम एक से अधिक स्थानों पर होना है. इसलिए जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से संबंधित प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. करोड़ों की लागत से तैयार परियोजना का होगा उद्घाटन जिला योजना समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि कुल 14.58 करोड़ की लागत से तैयार 17 परियोजना का उद्द्घाटन किया जायेगा. इसमें अररिया प्रखंड अंतर्गत एपीएचसी कुसियागांव, एचडब्ल्यूसी बैरगाछी, एचडब्ल्यूसी बांसबाड़ी, एचडब्ल्यूसी भोजपुर, एचडब्ल्यूसी चिकनी, एचडब्ल्यूसी खोरागाछ, एचडब्ल्यूसी मदनपुर पूर्वी, जिला अस्पताल में 50 बेड वाले प्री फैब फिल्ड अस्पताल शामिल है. रानीगंज प्रखंड अंतर्गत एपीएचसी गीतवास, जोकीहाट प्रखंड में एचडब्ल्यूसी पथराबाड़ी, एचडब्ल्यूसी प्रसादपुर, जोकीहाट में 20 बेड क्षमता वाला प्री फैब फिल्ड अस्पताल, सिकटी प्रखंड में एचडब्ल्यूसी सालगुढ़ी, सिकटी में 20 बेड क्षमता वाला प्री फैब फिल्ड अस्पताल, पलासी में 20 बेड क्षमता वाला प्री फैब फिल्ड अस्पताल, भरगामा व नरपतगंज प्रखंड में एक-एक 20 बेड क्षमता वाला प्री फैब फिल्ड अस्पताल का उद्द्घाटन शामिल है. जिलेवासियों के जीवन में आयेगा सकारात्मक बदलाव अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जिलावासियों को 14.58 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजना की सौगात मिल रही है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं. यही कारण है कि हाल के वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हुआ है. खासकर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान हुई है. इसे और बेहतर बनाने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि हम सबके लिए ये गर्व की बात है कि हमारे जिले में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं आम जिलावासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें