पंसस की बैठक में विभिन्न मुद्दे पर चर्चा
छाया रहा सेविकाओं से कमीशन लेने का मुद्दा
10-प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को पंसस की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चिंता देवी ने की. जिसमें प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में सर्व प्रथम विगत बैठक की समीक्षा करते हुए पीएम आवास, मनरेगा, अंचल कार्यालय, जनवितरण प्रणाली ,शिक्षा विभाग, आइसीडीएस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग, बीपीडीपी 2025-26 के लिए योजनाओं का चयन के साथ अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में जनवितरण प्रणाली में एक किलो अनाज कटने का मुद्दा छाया रहा. इस क्रम में बाल विकास परियोजना पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने वाउचर के नाम पर सेविकाओं से अवैध उगाही का मुद्दा उठाया. वहीं मुखिया रागिब आलम उर्फ बबलू ने आंगनबाड़ी सेविकाओं से रूम किराये पर एलएस द्वारा सेविकाओं से कमिशन लेने की बात रखी. बैठक में परिमार्जन के नाम पर हल्का कर्मचारी द्वारा तीन हजार रुपये अवैध उगाही करने का भी मुद्दा छाया रहा. बैठक के दौरान स्वास्थ्य पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने की बात उठाई गयी. सभी पंचायतों में रिक्त वार्ड आशा की बहाली पर भी चर्चा की गयी. वहीं डेहटी उत्तर पंचायत में अपूर्ण पंचायत सरकार भवन का मुद्दा छाया रहा. बिजली विभाग के विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पलासी राजेश कुमार ने बिजली मीटर लगने की भी विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर बीडीओ आदित्य प्रकाश, सीओ सुशील कांत सिंह, बीइओ प्रतिमा कुमारी, एमओ अजित कुमार, प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम, पूर्व प्रमुख सदानंद यादव, मुखिया मुर्शीद आलम, रामकृपाल विश्वास, मो रागिब आलम, आदिल रजा, अबु बकर, राम प्रसाद चौधरी, जेई सुजीत कुमार, पीटीए दिलीप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर, जितेंद्र मल्लिक, मो नासिर, पंसस प्रताप मिश्रा, त्रिवेणी यादव, रंजीत सिंह, तृथानंद मंडल, दिनेश चौधरी, मनोज मंडल, नवीन यादव सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है