-6- प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार राज्य पेंशनर समाज फारबिसगंज अनुमंडल शाखा का एक मासिक बैठक शहर के पेंशनर भवन के परिसर में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने की. सर्वप्रथम पेंशनर समाज के सचिव मधुसूदन मंडल ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत किया. जिसे संपुष्टि कर दी गयी. जबकि बैठक के दौरान ही साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद के संस्थापक सचिव सह पेंशनर समाज के सदस्य विनोद कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान से संबंधित छायाप्रति बांट कर मौजूद पेंशनर समाज के सदस्यों को जागरूक करने का प्रयास किया. वहीं सभापति श्री वर्मा ने सदस्यता अभियान को निरंतर चलाते रहने का सुझाव दिया. वहीं मवि भट्टाबाड़ी की सेवानिवृत शिक्षिका मीना कुमारी, जोगबनी से सुधीर कुमार सिन्हा, भूषण भारती ने सदस्यता ग्रहण की. विगत दिनों प्रयागराज के महाकुंभ में मरे श्रद्धालुओं के अलावा पेंशनर समाज के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान के भाई गढ़िया नरपतगंज निवासी हरिलाल पासवान के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. अंत में सभापति के संबोधन के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी. मौके पर उपसभापति सच्चिदानंद मेहता, सचिव मधुसूदन मंडल, उपसचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी, हरिशंकर झा, दिलीप कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ पासवान सहित पेंशनर समाज के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है