सेखड़ा विकास परिषद की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

नशा मुक्त समाज व परिषद के निबंधन पर हुई बात

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 6:24 PM
an image

जाति प्रमाण पत्र, दहेज प्रथा, नशा मुक्त समाज व परिषद के निबंधन पर हुई बात फोटो-1-बैठक में शामिल सेखड़ा समाज के लोग. प्रतिनिधि, अररिया मुस्लिम समुदाय के सेखड़ा बिरादरी के लोगों ने रविवार को सेखड़ा विकास परिषद के बैनर के तहत एक बैठक विभिन्न समस्याओं व मुद्दों को लेकर पुराना डाक बंगला अररिया में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष रजी अहमद ने की. जबकि कार्यक्रम का संचालन सेखड़ा विकास परिषद के सचिव पूर्व जिला पार्षद अबू सामा ने किया. मौके पर जिले भर से आए सेखड़ा बिरादरी के लोग मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से जाति प्रमाण पत्र, परिषद के निबंधन के अलावा सामाजिक कुरीति दहेज प्रथा, नशा मुक्ति को लेकर जन जागरूकता अभियान, बाल श्रम,बाल विवाह, गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ने में मदद करने जैसे विषय पर चर्चा हुई. परिषद के सचिव अबू सामा ने बताया की जिले के नौ प्रखंडों में छह प्रखंड में सेखड़ा जाति का प्रमाण पत्र बनाया जाता है. लेकिन जिले के तीन प्रखंड फारबिसगंज, भरगामा व कुर्साकांटा में सीओ के द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर परिषद ने निर्णय लिया की इन तीनों प्रखंड में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. सेखड़ा विकास परिषद के गठन हुए लगभग बीस साल हो चुका है. लेकिन अभी तक इसका निबंधन नही हो पाया है. इसलिए जल्द इसका निबंधन कराने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में परिषद ने सामाजिक कुरीतियां खास कर दहेज प्रथा, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह, बाल श्रम जैसे मुद्दों पर भी जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया. साथ ही हर तीन माह पर बैठक आयोजित करने का भी फैसला लिया गया. मौके पर रजी अहमद अबू सामा, प्रो एमए मुजीब, फैजान आलम शहरयार, मोइज उद्दीन, पूर्व मुखिया सह कोषाध्यक्ष शहजाद आलम, पूर्व मुखिया नौरेज आलम, मो इकबाल, सलाह उद्दीन के अलावा बड़ी संख्या में सेखड़ा बिरादरी के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version