शव लेकर बक्सर जा रही सवारी गाड़ी पलटी, तीन की मौत, छह लोग घायल
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अरेया टोला के रीगल होटल पास गुरुवार की रात सवारी गाड़ी के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी और छह से अधिक लोग घायल हो गये.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 4, 2024 11:20 PM
आरा/जगदीशपुर.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अरेया टोला के रीगल होटल पास गुरुवार की रात सवारी गाड़ी के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी और छह से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया के लोग शव लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन व ग्रामीण सवारी गाड़ी से बक्सर जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी पलट गयी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में 40 वर्षीय कृष्णा सिंह, पिता स्व. बबन सिंह, 35 वर्षीय कमलेश सिंह, पिता बिंदेसवारी सिंह और 65 वर्षीय रामलाल सिंह, पिता स्व. मुसाफिर सिंह शामिल हैं. वहीं, घायलों में सोनू कुमार, मदन सिंह, सूरज सिंह, धर्म नाथ सिंह, कृष्ण सिंह आदि शामिल है. घायलों को जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. देर रात हादसा होने के कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी परेशानी हुई.
कोईलवर स्टेशन पर ट्रेन से कटकर महिला की मौत : कोईलवर.
दानापुर रेल मंडल के दानापुर-बक्सर रेलखंड के कोईलवर स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम चार बजे के करीब की है. प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों की मानें तो ट्रेन से कटने वाली महिला डाउन प्लेटफाॅर्म पर काफी देर पहले से मौजूद थी और फोन पर किसी से बात कर रही थी. तभी तेज रफ्तार से आरा की ओर से आ रही 13250 भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कोईलवर स्टेशन से गुजर रही थी. उसी समय ही महिला ट्रेन के सामने कूद पड़ी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद कुछ समय तक स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद बुकिंग क्लर्क ने आरा जीआरपी को घटना की सूचना दी है.