16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2160 बोतल नेपाली शराब के साथ वाहन जब्त

तस्कर हुआ फरार

सिकटी. सिकटी पुलिस ने गश्ती के दौरान पूर्वी भाग के आमगाछी स्थित उड़ान टोली के समीप एक चारपहिया वाहन से 2160 बोतल नेपाली शराब बरामद की. जबकि तस्कर मौके से नेपाल की ओर फरार हो गया. सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के पूर्वी भाग में गश्ती के दौरान सूचना मिली कि आमबाछी गांव के उड़ान टोली के पास भारत नेपाल सीमा होकर एक चारपहिया वाहन डीएल 8 सीएनबी 9981 के माध्यम से शराब लेकर आमगाछी से टेढ़ागाछ की ओर ले जाने की सूचना है. सूचना के सत्यापन के लिए टीम को सूचित किया. उक्त वाहन चालक ने पुलिस बल को देखते ही अपनी गाड़ी को रोकर नेपाल की ओर फरार हो गया. वाहन की तलाशी के दौरान 2160 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई. गाड़ी में एक पर्स मिला. जिसमें एक पैन कार्ड व एक आधार कार्ड नंबर 31353634 4909 मिला. जिस पर शकरम आलम, पिता- मन्नो खान, निवासी- डेहटी वार्ड संख्या 09, पंचायत भीखा, अररिया, बिहार अंकित है. वाहन को जब्त कर थाना लाया गया.

फारबिसगंज उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

फारबिसगंज.

लोकसभा चुनाव के बीच फारबिसगंज के ग्रामीण इलाकों की सियासत में भी अचानक गर्माहट आ गयी है. पंचायत समिति सदस्यों ने उप प्रमुख हसीब खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक बुलाने के लिए प्रमुख ओमप्रकाश पासवान को आवेदन सौंपा है. 29 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षरित आवेदन में उप प्रमुख पर कार्यकाल के दो साल के दौरान प्रदत्त शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए पंचायत समिति सदस्यों ने पांच आरोप लगाये हैं. प्रमुख को सौंपे गये आवेदन में पंचायत समिति सदस्य ज्योति मिश्रा, नीलम देवी, इनामुल, उपेंद्र सोरेन, उषा देवी, शम्स तबरेज, सुबेदा, मो आशिक, पिंकी देवी, बिनोद राम, असमीना खातून, सुनील पासवान, हलीमा, सुनैना देवी, गीता देवी, सनाउल्लाह, रंजना देवी, बीवी कुलसुम खातून, जलिसा, सालना खातून, नीलम देवी, विद्यानंद बहरदार, चमकी, अमरूल, दिलीप ऋषिदेव, हसमुन, चंद्रा देवी, पंचानंद राम, सुरेश पासवान आदि हैं. उप प्रमुख के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव से प्रखंड की सियासत में गर्माहट आ गयी है. कुछ माह पूर्व ही तत्कालीन प्रमुख सुरेश पासवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे पद मुक्त किया गया था व ओमप्रकाश पासवान के पक्ष में पंचायत समिति सदस्यों ने गोलबंदी करते हुए उन्हें प्रमुख पद पर आसीन किया था. अब उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें