59.50 किलो गांजा के साथ वाहन जब्त

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:17 PM

जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने जोगबनी मुख्य सीमा पर सूचना के आधार पर जांच के दौरान एक टाटा सफारी गाड़ी जिसका पंजीयन संख्या बीआर 19 एफ 1234 है से 59.50 किलो गांजा बरामद किया. वही गांजा तस्करी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन को भी एसएसबी द्वारा जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई एसएसबी के सहायक सेनानायक सह जोगबनी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में की गयी. प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को जोगबनी के भारत नेपाल मुख्य सीमा पर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक टाटा सफारी गाड़ी में तस्करों द्वारा छिपाकर लाये जा रहे 59.50 किलो गांजा को जब्त किया गया. ऑन ड्यूटी अधिकारी ने बताया कि उक्त गाड़ी की जब सीमा पर जांच के लिए रोका गया तो इस क्रम में चालक चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. जिसके बाद उक्त वाहन की तलाशी ली गई जिसमें गांजा बरामद हुआ. जब्त वाहन व गांजा को जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

विभिन्न ब्रांडों के 509 लीटर शराब की नष्ट

सिमराहा.

सिमराहा थाना परिसर में शुक्रवार को विभिन्न कांडों में जब्त देसी, विदेशी शराब को नष्ट की गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त अलग-अलग ब्रांडों सहित देशी चुलाई 509 लीटर शराब को नष्ट की गगयी. इस दौरान फारबिसगंज के कार्यपालक दंडाधिकारी मधु कुमारी मौजूद थी. सिमराहा थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना परिसर से सटे खाली जमीन में गड्ढा खोदकर देसी चुलाई, नशीले पदार्थ कोरेक्स कफ सिरफ, बियर, सहित विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेज़ी शराब को नष्ट की गयी. मौके पर अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version