12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मैक तस्करी के विरुद्ध आंदोलन करेगा विहिप

तस्करों पर अंकुश लगाने की मांग

फोटो-5- आवेदन देते बजरंग दल के कार्यकर्ता. भरगामा. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता स्मैक के तस्करी के विरुद्ध आंदोलन करेगा. इस बाबत कार्यकर्ताओं ने भरगामा के थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. संगठन के जिला सह मंत्री राकेश रंजन परिहार के अगुवाई में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पूर्व में भी स्मैक के कारोबारी पर नकेल कसने को लेकर भरगामा थाना में आवेदन दिया गया था. आवेदन में कहा गया है कि युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में आ रही है. जिसके कारण आपराधिक वारदात बढ़ रही है. स्मैक के गिरफ्त में आने के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. आवेदन में कहा गया है कि पूर्व में प्रशासन के द्वारा आश्वस्त किया गया था कि इसकी रोकथाम के लिए समुचित करवाई किया जायेगा. साथ ही चिह्नित व्यक्तियों के द्वारा जो नशा का कारोबार किया जा रहा है. उस पर नकेल कसा जायेगा. लेकिन इस गंभीर विषय पर ध्यान नहीं दिया गया. इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. कहा गया है कि स्मैक के आदी युवकों के द्वारा मंदिरों की घंटी, जेवरात चुरायी जा रही है. आवेदन में कहा गया है कि नशा करने वाले युवा शिक्षण संस्थानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. आवेदन में स्मैक समेत अन्य नशा तस्करों पर अंकुश लगाने की मांग की गयी है.

एक अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

भरगामा. भरगामा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार के निर्देश पर खुटहा बैधनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 07 निवासी जयकिशोर मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना सूत्रों के अनुसार जय किशोर मेहता कांड संख्या 144/24 के अप्राथमिकी अभियुक्त है. भरगामा थाना के एएसआइ विभाष कुमार सिंह ने बताया कि जय किशोर मेहता का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. जय किशोर मेहता के विरुद्ध उसकी पुत्री ने भी यौन शौषण का मामला दर्ज करवाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ——————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें