10-प्रतिनिधि, परवाहा पीयू के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने वाइएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज परीक्षा केंद्र पर चल रही थर्ड सेमेस्टर साइकोलॉजी प्रायोगिक परीक्षा का निरीक्षण किया. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के साथ विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो डॉ पटवारी यादव भी थे. परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक प्रो डॉ अरविंद कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक, सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक ने कुलपति का स्वागत किया. कुलपति सीधे परीक्षा कक्ष पहुंचे जहां वाह्य परीक्षक क्रमशः प्रो. राम नरेश सिंह व प्रो. राजू कुमार यादव से परीक्षार्थियों की संख्या व अन्य जानकारी लेने के क्रम में प्रायोगिक पुस्तिका का अवलोकन किया. कुलपति ने मनोविज्ञान प्रायोगिक कक्ष में उपस्कर का अवलोकन करते हुए मनोविज्ञान के प्रो प्रमोद कुमार यादव को कतिपय निर्देश दिया. डॉ प्रधानाचार्य सह अध्यक्ष एफिलिएटेड कॉलेज प्रिंसिपल यूनियन डॉ अशोक कुमार आलोक ने कुलपति के समक्ष अनुदानित महाविद्यालयों की कतिपय समस्याएं रखी तो उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. इस अवसर पर प्रो सूर्यानंद सिंह, प्रो इंदु कुमारी, प्रो सुभाष सिंह, रितेश राज, नीतीन कुमार, राकेश मुर्मू आदि उपस्थित थे. वहीं कुलपति ने कलावती डिग्री कॉलेज रानीगंज परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुलपति ने लैब रूम सहित अन्य जरूरी उपकरणों का निरीक्षण किया. मौके पर प्राचार्य डॉ दयानंद राउत, डॉ अवधेश कुमार, डॉ ओमप्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है