डायन का आरोप लगाकर महिला की पिटाई का वीडियो वायरल
तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा
तीन नामजद व 15 से 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार फोटो-16-पुलिस गिरफ्त में तीनों आरोपित. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा गढ़िया में विगत 03 दिन पूर्व एक महिला को डायन का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों द्वारा खुंटे से बांधकर पिटाई करने का वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी में खैरा पंचायत के मो अल्ताफ, मो गुलाब व मधुरा उत्तर पलार के मो इलियास बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार तीन दिन पूर्व एक महिला को डायन का आरोप लगाकर गांव में खूंटे से बांधकर पिटाई की गयी थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आयी. एसपी के निर्देश पर नरपतगंज पुलिस ने जांच कर तीनों आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में आरोपी महिला के बयान पर तीन नामजद व 15 से 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. —————————————– मारपीट मामले में दो गिरफ्तार अररिया. जोकीहाट थाना पुलिस ने चकई वार्ड संख्या 09 से मारपीट के मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसे जोकीहाट थाना पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां गिरफ्तार दोनों व्यक्ति का मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा. वहीं गिरफ्तार व्यक्तियों में चकई वार्ड संख्या 09 निवासी सहमत व रहमत बताया जा रहा है. ———————————– घरेलू विवाद में युवक ने खाया कीटनाशक अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के चंद्रदेइ गांव में पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद में पति सुजीत कुमार ने कीटनाशक दवाई खा ली. जिसके बाद वह बेहोश हो गया. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि बेहोश व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ……………… करेंट लगने से बच्ची बेहोश अररिया. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के भुना मजगामा वार्ड संख्या 09 में एक बच्ची को बिजली की करेंट लगने से बेहोश हो गयी. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में बच्ची का इलाज किया जा रहा है. वही बच्ची भुना मजगामा वार्ड संख्या 9 निवासी इस्लामुद्दीन की पुत्री अमरीन जहां बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है