ग्राम कचहरी पंच के पति का निधन
लोगों ने व्यक्त की संवेदना
पलासी. प्रखंड के कनखुदिया पंचायत ग्राम कचहरी पंच प्रतिनिधि वार्ड नंबर 13 निवासी श्याम सुंदर साह उम्र 55 वर्षीय का असामयिक निधन पर स्थानीय ग्रामीणों से जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में स्थानीय मुखिया रामप्रसाद चौधरी, पुर्व मुखिया सुरेश प्रसाद साह, स्थानीय वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर साह, राजेंद्र प्रसाद साह, दिवाकर झा,जागेश्वर चौधरी, राजेश साह,गाजाई साह, इन्द्रकांत झा,चमरू लाल साह,दालिम चंद साह, गंगा प्रसाद साह, सोहराब आलम, हांजी एकरामुद्दीन साह, सेवानिवृत्त शिक्षक चित्रधर झा सहित आदि लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. ————- बाइक सवार घायल की मौत अररिया. फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा लुटिया पुल के समीप एक अनियंत्रित चारपहिया वाहन के ठोकर से बाइक सवार घायल घायल हो गया. घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए, पूणिया ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इसके बाद परिजनों के द्वारा घटना की सूचना फारबिसगंज पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थाना पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करा के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान फारबिसगंज के झिरूवा पछयारी वार्ड संख्या 9 निवासी सदानंद यादव के 39 वर्षीय पुत्र विजय यादव के रूप में की जा रही है. ………………. दो वारंटी गिरफ्तार अररिया. सिमराहा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खवासपुर से दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे सिमराहा थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दोनों वारंटी का मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां गिरफ्तार दोनों वारंटी का मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. वहीं गिरफ्तार वारंटी में खवासपुर निवासी काली प्रसाद सिंह व चंदन सिंह बताया जा रहा है. ………………….. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र फोटो-25- बुधवार को डीएम के समक्ष नियुक्ति पत्र लेते नियोजित शिक्षक. प्रतिनिधि, अररिया अररिया बीआरसी में प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में गुरुवार को बिहार विद्यालय विशिष्ठ शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण व सफलतापूर्वक काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले लगभग 09 शिक्षकों को विशिष्ठ शिक्षकशिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस मौके पर बीआरसी भवन में उपस्थित बीपीएम अखिलेश कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना के मौखिक निर्देश पर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण व सफलतापूर्वक काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है