15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबे युवक नहीं मिलने से ग्रामीणों ने की सड़क जाम

प्रखंड क्षेत्र के घूरना थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में सुरसर नदी में चार दिन पूर्व शनिवार को डूबने से लापता युवक नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह हरिपुर के समीप घूरना- बसमतिया मार्ग को जाम कर घंटों आक्रोश- प्रदर्शन किया.

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के घूरना थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में सुरसर नदी में चार दिन पूर्व शनिवार को डूबने से लापता युवक नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह हरिपुर के समीप घूरना- बसमतिया मार्ग को जाम कर घंटों आक्रोश- प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्य सड़क को बांस-बल्ले से घेर कर बड़ी संख्या में लोग अगजनी के बाद सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि प्रशासन की लापरवाही के कारण चार दिन बीतने के बाद भी अभी तक नदी में डूबे लापता युवक बरामद नहीं हो सका है. अभी तक एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर नहीं पहुंची है. लोग घटना के बाद से ही लगातार युवक के तलाश में जुटे हुए हैं. परिजन सहित ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने काफी मशक्कत से लोगों को समझा बूझकर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. वहीं नरपतगंज सीओ रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे व पटना से एसडीआरएफ की टीम बुलाने का आश्वासन दिया. देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर डूबे लापता युवक की खोजबीन में जुटी हुई है. मालूम हो कि चार दिन पूर्व स्थानीय 17 वर्षीय युवक शिवम कुमार झा पिता अजीत झा सुरसर नदी में चप्पल निकालने के क्रम में डूब कर लापता हो गया था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम सहित गोताखोर लगातार खोजने का प्रयास में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें