पानी निकासी अवरुद्ध होने के कारण ग्रामीणों ने किया रोड जाम
बीडीओ ने हटवाया जाम
सिकटी. प्रखंड के बोकंतरी पंचायत स्थित एबीएम सिकटी पथ को ग्रामीणों ने जल निकासी के रास्ते को अवरुद्ध करने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर बीडीओ परवेज आलम व सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार की पहल पर 10 बजे जाम को हटाया गया. मामला बोकंतरी पंचायत के भुतहा चौक से पूरब ग्रामीण सड़क पर जल निकासी के लिए बने आरसीसी बॉक्स कलवर्ट को कुछ लोगों ने आपसी रंजिशवश दोनों तरफ से मिट्टी भर कर बंद कर दिया. मंगलवार की मध्यरात्रि माॅनसुन की मूसलाधार बारिश में जल निकासी नहीं होने के कारण लोगों के घरों में घुटने भर पानी लग गया. जिससे आक्रोशित लोगों ने ऐसे लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं होने को लेकर विरोध स्वरूप एबीएम सिकटी पथ को घंटों जाम कर आवागमन बाधित करने की कोशिश की. घटना की सूचना बीडीओ व सिकटी थानाध्यक्ष को दिया गया. घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मे एबीएम सिकटी मुख्य सड़क भुतहा गांव की तरफ जाने वाली ग्रामीण सड़क पर आरसीसी कलभट बना हुआ है. जिसमें आसपास के रहने वाले लोगों ने कलवर्ट के दोनों तरफ मिट्टी भर कर जल निकासी अवरुद्ध कर दिया है. मंगलवार की रात्रि मूसलधार बारिश से निकासी अवरुद्ध रहने के कारण घरों में पानी भर गया. पूर्व में सीओ को आवेदन भी दिया गया था. उनके द्वारा स्थल जांच भी किया गया पर कोई कार्रवाई नही हुई. घरों में पानी भरने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह सड़क जाम कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे. जाम की सूचना पर बीडीओ व थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाया व दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है