मोबाइल चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

भीख मांगने आया था दरवाजे पर

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 7:41 PM

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के गैयारी पंचायत में मोबाइल चोरी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो आरोपित को पकड़ा. जिसमें गृह मालिक ने बताया कि एक व्यक्ति उसके घर आया व भीख मांग रहा था. उसे आहार देने के बाद अपने काम में लग गये. लेकिन थोड़ी देर बाद वो घर के आंगन में प्रवेश करके आगे बढ़ने लगा. आगे किसी के नहीं होने की बात कहने पर भी वो आगे बढ़ता गया. थोड़ी देर बाद जब अपने मोबाइल को ढूंढ़ने लगे तो मोबाइल चार्जर से गायब मिला. इसके बाद जब उक्त युवक की खोजबीन करने लगे तो वह जीरो माइल में मिला. पूछने पर साथ में अन्य एक युवक के होने की भी बात कही. दोनों आरोपी को पकड़ कर गैयारी लाया गया. इसके बाद दोनों आरोपी में ककोड़वा बस्ती निवासी गोपाल साह पिता रामप्रसाद साह व बड़ीपारा निवासी जुम्मन पिता रउफ को इ-रिक्शा से स्थानीय पंचायत भवन ले जाने की बात स्थानीय लोगों ने कही. साथ ही चोरी हुए मोबाइल के मालिक सह गृहस्वामी ने बताया कि उनका मोबाइल उन्हें मिल जायेगा तो दोनों आरोपित को छोड़ देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version