एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो फरार
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
भरगामा. भरगामा पुलिस ने शनिवार को दिन के लगभग एक बजे सिरसिया कला पंचायत के जेबीसी नहर के समीप से अवैध हथियार के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने दो कट्टा व छह कारतूस सहित एक बाइक भी बरामद की है. इसके बाद पुलिस ने बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है. इस संबंध प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय उपमुखिया रंजय कुमार राय, स्थानीय वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य अखिलेश यादव, स्थानीय वार्ड संख्या 05 निवासी गौरव कुमार आदि ने बताया कि शनिवार को जेबीसी नहर पुल के पास पहुंचे तो देखा कि एक काले रंग की बाइक लगाकर तीन लड़का आपस में बात कर रहा है. अन्य किसी साथी के आने का इंतजार कर रहा है. इसके बाद रंजय राय व अखिलेश यादव ने तीनों संदिग्ध लड़के को पकड़ना चाहा. लेकिन तीनों बदमाशों ने अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की और दो बदमाश बगल में लगे मक्का के खेत में जाकर छिप गया. लेकिन एक बदमाश को रंजय राय व अखिलेश यादव ने पकड़ लिया. जिसने पूछताछ में अपना नाम मो साकिर पिता मंशूर आलम घर मोगलाघाट थाना जदिया जिला सुपौल का स्थाई निवासी बताया है. पकड़े गये उक्त बदमाश के पास से दो कट्टा व छह कारतूस, एक बाइक भी जब्त किया है. इसके बाद बदमाश को बंधक बनाकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त बदमाश को अपने कब्जे में लेते हुए मकई खेत में भागे दो अज्ञात बदमाशों की खोजबीन शुरू की. लेकिन उक्त दोनों अज्ञात बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. हालांकि इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार का कहना है कि पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. लेकिन फिलहाल इस मामले में किसी तरह का कोई भी जानकारी देने से इंकार किया है.