21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटक कर पहुंची नीलगाय को ग्रामीणों ने पकड़ा

नील गाय को देखने पहुंचे कई लोग

फोटो-1-दोमोहना गांव में नील गाय को देखते ग्रामीण. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट थाना क्षेत्र के दभड़ा पंचायत के दोमोहना गांव में रविवार की शाम कोचाधामन थाना क्षेत्र की ओर से भटककर एक नील गाय पहुंच गयी. सूचना मिलते ही दोमोहना गांव के समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी अबुबकर उर्फ मुन्ना ने अन्य ग्रामीणों की मदद से नील गाय को पकड़ कर अपने घर पर सुरक्षित लाया. हालांकि नील गाय को पकड़ने में बडी़ परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि किसी तरह पकड़कर उसको खेत से घर पर लाया गया. गाय की हिफाजत के लिए रातभर जगे रहे. सोमवार की सुबह नील गाय की सूचना जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा व वन विभाग के पदाधिकारियों को दी गयी. जोकीहाट थानाध्यक्ष ने सत्यापन के लिए पुलिस कर्मियों को दोमोहना गांव भेजकर छानबीन की. फिर सोमवार को दोपहर बाद वन विभाग के कर्मी अररिया से दोमोहना गांव पहुंचकर नील गाय को सुरक्षित अररिया ले गये. तब जाकर ग्रामीणों को तसल्ली हुई. समाजसेवी मुन्ना ने बताया कि नील गाय को नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है. इसलिए हमलोगों ने बड़ी हिफाजत से नीलगाय को रखा. सोमवार को नील गाय सुरक्षित स्थिति में वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया. वाहन लेकर पहुंचे वन विभाग के कर्मी नीलगाय को अररिया ले गये. इस काम में समाजसेवियों में जफर आलम, मास्टर अबुनसर, ममनून सहित अन्य ग्रामीणों की अहम भूमिका रही. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने ग्रामीणों की इस नेक काम के लिए सराहना की. ———— 23 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार फोटो-2-पुलिस गिरफ्त में आरोपी व शराब. कुर्साकांटा. कुर्साकांटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मैगरा के समीप से बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में बाइक से 23.250 लीटर देसी शराब बरामद हुई. इस मौके पर से एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार कारोबारी में नया टोला बीरबन वार्ड संख्या 10 निवासी सुरेश कुमार मंडल पिता मनेश मंडल शामिल हैं. जानकारी देते थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें