14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरणकर्ता के सहयोगी को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से सिकटी थाना क्षेत्र के गुंज्जन चौक के समीप एक सहयोगी युवक को दबोचकर पलासी थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से सिकटी थाना क्षेत्र के गुंज्जन चौक के समीप एक सहयोगी युवक को दबोचकर पलासी थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया. पकड़ाये युवक सौरव कुमार यादव पलासी थाना क्षेत्र के छपनियां गांव का निवासी बताया गया है. इस मामले में कथित अपहृता के पिता द्वारा पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इसमें युवक विक्रम कुमार मंडल, गांव कोढ़ैली, हर्षित कुमार चौधरी, गांव काचमोह, थाना ताराबाड़ी, सौरव कुमार यादव, गांव छपनियां, उमेश मंडल, सुमित्रा देवी, रमेश मंडल, शनिचर मंडल, सभी गांव कोढ़ैली को आरोपी बनाया गया है. घटना बीते 26 मई संध्या की बतायी गयी है. दर्ज मामले में बताया है कि बीते 26 मई को वह अपने परिवार के साथ मक्का तोड़ने घर से दूर गये हुए थे. उनकी पुत्री घर पर अकेली थी. इसी क्रम में उक्त सभी नामजदों ने घर आकर पिस्टल का भय दिखाकर पुत्री को अगवा कर लिया. खोजबीन में पता चला कि उपरोक्त लोगों ने उनकी पुत्री को बेंगा – फूलबाड़ी की ओर ले गये हैं. खोजने के दौरान गुंज्जन चौक के समीप पाया, उन लोगों को देखते ही लड़की को लेकर भागने में सफल रहे. जबकि सहयोगी सौरव कुमार यादव को बाइक सहित दबोचकर सोमवार को पलासी थाना पुलिस के हवाले किया गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ग्रामीणों द्वारा सुपुर्द युवक को मंगलवार को न्यायालय में भेज दिया गया है. साथ हीं पुलिस मामले की हर पहलू पर तहकीकात में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें