सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क निर्माण को लेकर मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:06 AM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआड़ी के लपटोली वार्ड संख्या 09 में लगभग पांच दशक से भी अधिक समय से रहे सैकड़ों परिवारों को मौजूदा समय में भी घर से निकलने के लिए सड़क नहीं बल्कि खेत का सहारा लेना पड़ता है. सड़क निर्माण को लेकर मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग की है. आक्रोश प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को जब ग्रामीणों ने डीएम से सड़क की मांग की तो डीएम साहिबा ने मौके से ही मनरेगा पीओ को स्थल निरीक्षण कर मनरेगा योजना से कार्य करने का निर्देश दिया गया. आनन-फानन में मनरेगा पीओ लगभग छह लाख की लागत से मिट्टी कार्य का योजना तैयार कर योजना संचालित किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का जमीन को लेकर तत्कालीन सीओ श्यामसुंदर की अगुवाई में जमीन विवाद दूर करते हुए योजना संचालन किया गया. लेकिन आंशिक कार्य के बाद ही सड़क के आगे वाले जमीन पर सड़क बनने से संबंधित जमींदार रोक दिया. जिससे मनरेगा योजना से संचालित योजना अधर में पड़ने के कारण रुक गयी. आक्रोश प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों में दिलीप पासवान, रामावतार मंडल, रामसेवक मंडल, राजू मंडल, रामप्रसाद यादव, योगेंद्र पासवान, सुरेश सिंह, दिनेश सिंह, राजेंद्र साह, संतोष साह, वीणा देवी, जयमाला देवी, गिरिजा देवी, कलिया देवी, डोमनी देवी, पंकज यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों मौजूद थे. कहते हैं सीओ मामले को लेकर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि संबंधित वार्ड के लोगों को जनता दरबार में बुलाया जा रहा है. जनता दरबार में जमीन संबंधी विवाद को दूर करते हुए सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version