डीएम से की कार्रवाई की मांग
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत वार्ड संख्या 05 बहरदार टोला घनी बस्ती के बीच मुख्य रास्ते पर बांस-बल्ले व पिलर गाड़कर रास्ता को पूरी तरह अवरुद्ध कर देने से करीब 300 घनी आबादी की आवाजाही में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. मामले में ग्रामीणों ने डीएम, एसडीओ सहित नरपतगंज सीओ को आवेदन देकर रास्ता खुलवाने की मांग की है. दिये आवेदन के अनुसार बहरदार टोला के बस्ती के बीच की कच्ची सड़क को गांव के ही कदमलाल बहरदार व पिंकू बहरदार सहित अन्य ने अपनी निजी जमीन बताते हुए बांस-बल्ले व पिलर गाड़कर घेर दिया. जिस कारण लोगों को घर से बाहर आने जाने व मवेशी को ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीण महानंद बहरदार, गणेशी बहरदार, रघुनंदन बहरदार, सरवन बहरदार, विलास बहरदार, जयप्रकाश बहरदार, रेणु कुमारी, गीता कुमारी, सीता कुमारी, चंचल कुमारी, निशा कुमारी, पार्वती देवी, मीरा देवी, खुशबू देवी, कंचन देवी, नंदनी कुमारी, रंजन देवी, संजुला देवी व अन्य ने बताया कि करीब तीन पीढ़ियाें से ज्यादा समय से घनी बस्ती से होकर यह कच्ची सड़क एनएच को जोड़ती है. जिस पर करीब 03 सौ की घनी आबादी आवाजाही करते हैं. लेकिन सड़क अवरुद्ध करने से पूरे बस्ती के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने डीएम से मामले को गंभीरता को लेते हुए सड़क को मुक्त करवाने की मांग की है. मामले को लेकर सीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच कर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है