रास्ता अवरुद्ध करने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सैंकड़ों वर्ष पुराना है रास्ता
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत वार्ड संख्या 13 देवीगंज स्टेशन के समीप सैकड़ों वर्ष पुराने रास्ते पर रेलवे द्वारा बोल्डर गिरा देने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है. इससे ग्रामीण के बीच आक्रोश पनपने लगा है. रास्ता अवरुद्ध होने से परेशान लोगों ने शुक्रवार को घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक, सत्यदेव पासवान, प्रमोद पासवान, पवन कुमार पासवान, सदानंद पासवान, योगानंद पासवान, सखीचंद पासवान, सदानंद पासवान, रामानंद पासवान, विपिन पासवान, आशा देवी, रेणु कुमारी, बिजली देवी, इंदिरा देवी, विमला देवी, वीणा देवी, प्रियंका देवी, ललिता देवी, रानी कुमारी आदि ने बताया कि सैकड़ो वर्ष पुराने रेलवे लाइन के बगल से इस रास्ते से पूरे गांव के लोग आवाजाही करते हैं. एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से कालीकरण के लिए यह सड़क प्रस्तावित है. जो कि निर्माणाधीन है लेकिन रेलवे द्वारा जिस प्रकार बोल्डर गिरकर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया है. स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सभी का कहना था कि रेलवे विभाग इस रास्ता को छोड़कर काम करे ग्रामीणों ने बताया कि समस्तीपुर डिविजन रेलवे को भी पत्र लिखा गया है. उन्होंने जिला पदाधिकारी से मामले में पहल कर रास्ता यथावत रखने की मांग की. मामले गंभीरता से लेते हुए विधायक जयप्रकाश यादव ने बताया कि करीब 05 सौ से ज्यादा की आबादी वाले इस इलाके के लिये ये मुख्य सड़क है. उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग के अधिकारियों से बात कर मामले का तत्काल समाधान तलाशा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है