ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जर्जर सड़क से परेशान हैं लोग

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 6:24 PM

भरगामा. प्रखंड के खजुरी मुख्य बाजार से खुटहा बैजनाथपुर होते हुए चरैया मुख्य बाजार जाने वाली पक्की सड़क पर जगह-जगह बड़ा-बड़ा गड्ढा बन गया है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. यह सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली पक्की सड़क है. जिसमें जगह-जगह बना गड्ढा जानलेवा हो गया है. जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि सड़क को लेकर नाराज ग्रामीण ने प्रदर्शन करते हुए नव निर्माण का मांग किया. यह सड़क खजुरी बाजार को अंतर जिला मधेपुरा व पूर्णिया जिले से जुड़ती है. जिसमें हर जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे विकास के वादों का मुंह चिढ़ा रहा है. वहीं चरैया शिव मंदिर के पास के सड़क पर बने रेनकट जानलेवा हो गया है. परेशानी का आलम यह है कि वाहन चालक भी अपनी जान हथेली पर रखकर सड़क से सफर करते हैं. ऐसे में वाहन चालक की बेबसी उनके चेहरों से साफ झलकती हैं. यह गड्ढा राहगीर सहित स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इधर स्थानीय सरपंच रंधीर गुप्ता, समाजसेवी राजकुमार गुप्ता , इं रंजीत ऋतुराज सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए इस जर्जर सड़क को शीध्र निर्माण करवाने की मांग की है. ताकि आमजन को आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version