बाढ़ राहत राशि से वंचित तीन पंचायतों के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को किया घंटों जाम
जाम के कारण राहगीरों को हुई परेशानी
फोटो:35- अमहरा में बीच सड़क पर धरना पर बैठ कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते जनप्रतिनिधि व ग्रामीण. प्रतिनिधि, फारबिसगंज बाढ़ राहत अनुदान राशि नही मिलने नाराज प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के अमहरा, खैरखां, रमई सहित अन्य पंचायतों के नाराज व आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को अमहरा पंचायत भवन के समीप पहुंच कर बीच सड़क पर धरना पर बैठ कर फारबिसगंज- खबासपुर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर टायर जला कर कर प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता खैरखां पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ने की. सड़क जाम के कारण फारबिसगंज- खबासपुर मुख्य मार्ग पर अमहरा में सड़क के दोनों साइड लंबा जाम लगा रहा जिससे लोग काफी परेशान रहे. इस मौके पर खैरखां पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ने कहा कि फारबिसगंज प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से होकर परमान नदी गुजरती है इसके तट पर पूर्वी क्षेत्र में कुल 09 पंचायत हैं, जो बाढ़ से पूर्ण रूप से प्रभावित है. सीओ व कर्मचारियों द्वारा मनमाने तरीके से सर्वे कर रिपोर्ट देकर किसी पंचायत में एक तो किसी में दो वार्ड को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार व उनके अधिकारियों के द्वारा हवाई सर्वे कराया गया, किसी भी मुखिया, पंसस या वार्ड सदस्यों से कुछ नहीं पूछा गया. खैरखां पंचायत में 14 वार्ड प्रभावित है, लेकिन महज 01 वार्ड को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया. जबकि ग्रामीणों के साथ धरना दे कर प्रदर्शन कर रहे रमई पंचायत के मुखिया नियामत अली ने कहा कि रमई में कुल 10 वार्ड पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित हैं लेकिन दो वार्ड को हीं प्रभावित घोषित किया गया, शेष को बाढ़ राहत से वंचित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि रमई पंचायत से सटे कुर्साकांटा प्रखंड का सौरगांव पंचायत है जिसे पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया ये कैसा न्याय है. जबकि अमहरा पंचायत के मुखिया अनिता देवी व उनके प्रतिनिधि प्रकाश चौधरी ने कहा कि उनके पंचायत में कुल 13 वार्ड पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित रहा है, लेकिन मनमानी तरीके से सर्वे कर महज 05 वार्ड को हीं बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन करने की सूचना मिलने पर बीडीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सदल बल पहुंच कर सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहें आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करते हुये जाम हटाया व आवागमन सुचारू कराया. इस मौके पर वार्ड सदस रौशन सिंह, मो बबलू, मो नसीम, मो याकूब, भोला थनदार, पप्पू झा, केदार ठाकुर, दुल्हन देवी, अशोक मंडल, किरण साह, परवेज आलम गुड्डू, महानंद थनदार, विष्णु लाल साह, राम लाल मंडल, भरत वियोगी, अरुण थनदार, कुर्बान, शीला देवी, बबिता देवी, सुषमा देवी, धर्मेंद्र साह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. ————– प्लस टू हाई स्कूल कुआड़ी जाने वाली सड़क जर्जर कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआड़ी स्थित प्लस टू हाई स्कूल कुआड़ी जाने वाली सड़क जर्जर होने के कारण छात्र सहित ग्रामीणों व बीओपी कुआड़ी के जवानों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जानकारी देते स्थानीय लोगों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण साइकिल से विद्यालय जा रहे छात्र-छात्रा आये दिन दुर्घटना के शिकार भी होते रहे हैं. हालांकि इस मामले में पूछने पर प्लस टू हाई स्कूल कुआड़ी के प्रधानाध्यापक विपिन शर्मा ने बताया कि हाल के दिनों के सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल से उक्त जर्जर सड़क के बाबत पूछने पर बताया कि सड़क का टेंडर हो चुका है. शीघ्र ही छात्रों को जर्जर सड़क से मुक्ति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है