45-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैलोखर के वार्ड संख्या 12 उत्तरी भाग में जहां 500 से भी अधिक परिवार रहता है. नल जल योजना से पानी टंकी निर्माण नहीं होने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन किया. आक्रोश प्रदर्शन कर रहें ग्रामीणों में शामिल मो ऐनुल, मो शमशाद, मो साबिर, मो फारुख, मो अताउल्ला, जाबुल, मो अनवर, मुस्तजिर, अमीना, रहबरी, सफ़ीना, उम्मी, खिलाफत, मो रिजवान, एहसार, इफ़कार, मो वकार, इजहार, मो मुन्ना, मो आशिक, नाजरीन, शहजादी, पिंकी, रुहाना, नशरीन, अफसर, लाखिया सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से उक्त वार्ड में अविलंब नलजल योजना से पानी टंकी निर्माण की मांग की है. पंसस प्रतिनिधि मो मंसूर आलम ने बताया कि उक्त वार्ड में नलजल योजना से पानी टंकी निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से नलजल योजना से पानी टंकी निर्माण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है