23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनापुर में सांसद को ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

सांसद दे रहे योजनाओं की जानकारी

फोटो-9- कार्यक्रम में मौजूद सांसद, विधायक व अन्य. प्रतिनिधि : बथनाहा स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह को भाजपा सदस्यता कार्यक्रम अभियान के क्रम में नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के पच्छगछिया गांव में ग्रामीण व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया गया. मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि सदस्यता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाना है. कार्यकर्ता हर मोहल्ले हर गांव हर घर में जाकर पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. मौके पर समाजसेवी अजय झा, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व विधायक देवयंती यादव, भाजपा नेत्री जयरानी देवी, भाजपा कार्यकर्ता शंभु साह,कलानंद बिराजी,विजय यादव,नागेश्वर यादव,संतोष सुराणा, नागेश्वर यादव,अजय साह,आलोक यादव,संजीव यादव,मनोज मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. ————— नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन फोटो-10- शिविर में मरीजों का जांच करते चिकित्सक. प्रतिनिधि, फारबिसगंज भाजपा नगर इकाई के द्वारा नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ना केवल नगर परिषद के कर्मचारीगण बल्कि शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर अपना स्वास्थ्य जांच कराया. शिविर में इलाज कराने के लिए आने वाले लोगों का पीएचसी की चिकित्सक डॉ कुमारी श्वेता, एएनएम श्वेता कुमारी,मोनी प्रियदर्शी,जीएनएम गायत्री कुमारी,कमलेश कुमार के द्वारा स्वास्थ्य जांच व बीपी,ब्लड शुगर,आक्सीजन लेबल आदि का जांच व उपचार किया. चिकित्सीय परामर्श दिया. स्वास्थ्य जांच के बाद निशुल्क दवा भी वितरण किया गया. बताया गया कि आयोजित शिविर में लगभग दो सौ लोगो का स्वास्थ्य जांच किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें