कुर्साकांटा. प्रावि गरैया के निकट बीच सड़क पर गड्ढा हो जाने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पंसस प्रतिनिधि मो मंसूर आलम ने बताया कि इसके पूर्व भी उक्त स्थल पर बने गड्ढे को लेकर जब इसकी शिकायत की गयी तो सड़क निर्माण में शामिल संवेदक ने गड्ढा तो भर दिया, लेकिन इधर हाल के दिनों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है. मुख्य सड़क होने के कारण उक्त सड़क से काफी संख्या में वाहनों का आवागमन बना रहता है. खासकर रात के समय जब वाहन चालक उक्त सड़क से गुजरते हैं तो अनजाने में गड्ढे में गिर जाने के कारण दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं. प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों में मो तैय्यब, मो आबिद, मो मोमिन, मो अमीन, मो बदरूल, मो बेचन, मो सूफियान, मेरातुल, तस्मीना खातून, फरीदा खातून, मो शाहजहां, समशो खातून, जन्नतुल खातून, मो अफरोज, असीरा, मो अलाउद्दीन, सजूदा, मसूदा, रहमीना खातून, फोकिया सहित दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम से सड़क पर बने गड्ढे का अविलंब मरम्मत करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है