विद्यालय में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया आक्रोश- प्रदर्शन
विद्यालय में मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिया जाता है
परवाहा रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के हांसा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हांसा मुसहरी में शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय के विधि – व्यवस्था में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जमकर आक्रोश-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में सन्नी कुमार झा, विश्वजीत मंडल, पृथ्वीचंद्र मंडल, मनोज मंडल, सुबोध राम, सच्चिदानंद झा सहित अन्य ग्रामणों ने बताया कि विद्यालय में मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिया जाता है. बच्चों को अंडा या फल देने का प्रावधान है. लेकिन बच्चों को अंडा या फल नहीं दिया जाता है. ग्रामीणों का कहना था कि बच्चों को भरपेट भोजन नहीं दिया जाता है. नाइट गार्ड की बहाली में धांधली बरती गयी है. साथ हीं विद्यालय के विकास योजना की राशि में भी धांधली होने की बात ग्रामीणों ने कही. वहीं शुक्रवार को हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने एमडीएम में आलू व चावल बनाने के दौरान मसाला व अन्य सामग्री के कम इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि आजतक विद्यालय में चहारदीवारी नहीं बन सकी है. विद्यालय के विकास मद की राशि कहां खर्च होता है. इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं दिया जाता है. इधर प्रधानाध्यापिका खुशबू कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है. बच्चे को मेनू के अनुसार भोजन दिया जाता है. नाइट गार्ड की बहाली एनजीओ के द्वारा हुआ है. नाइट गार्ड की बहाली में हमारा कोई रोल नहीं है. विकास योजना मद चार साल बाद आया है. तीन वारंटी गिरफ्तार परवाहा बौंसी पुलिस ने गुरुवार की रात्रि थाना क्षेत्र के बसैटी में दो जगहों पर छापामारी कर फरार चल रहे तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी में बसैटी वार्ड संख्या सात निवासी दिलशाद अंसारी, बसैटी वार्ड संख्या 06 निवासी मो खुर्शीद अंसारी व मो दाऊद अंसारी शामिल हैं. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने गिरफ्तार तीनों वारंटी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही है. नशे के हालत में दो गिरफ्तार परवाहा रानीगंज पुलिस ने गुरुवार की रात्रि रानीगंज बाजार से नशे के हालात में दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों युवक को मेडिकल जांच के लिए रानीगंज रेफरल अस्प्ताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की. गिरफ्तार युवक में नरपतगंज थाना क्षेत्र के गढ़गामा निवासी सुमन कुमार व तामगंज निवासी रामविलास यादव शामिल हैं. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि दोनों युवक से आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है