12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर धान रोप कर कर ग्रामीणों ने जताया विरोध

जर्जर सड़क से परेशान हैं लोग

बथनाहा. सड़क की बदहाली से तंग आकर रविवार को सोनापुर पंचायत के ग्रामीणों ने कीचड़युक्त सड़क पर धान की रोपनी शुरू कर दी. सड़क पर धान की रोपनी कर ग्रामीणों ने घंटों विरोध जताया व सड़क को शीघ्र बनाने की मांग की है. बताया गया कि सोनापुर से बथनाहा को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क जो सैनिक रोड भोड़हर से सोनापुर होते हुए बथनाहा तक जाती है. जो वर्षों से बदहाल है. उक्त सड़क पर जल जमाव व कीचड़ के बीच जनप्रतिनिधियों के क्रियाकलाप से नाराज लोगों ने जमकर विरोध जताया. ग्रामीणों का साथ स्थानीय युवा व महिलाओं ने भी दिया व कीचड़युक्त सड़क पर धान की रोपनी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से भोड़हर, पथरदेवा, चकोड़वा, जिमराही, श्यामनगर, कोचगामा व अमौना सहित दर्जनों गांव व टोले के ग्रामीणों का दिन-रात आवागमन होता है. सोनापुर के पथरदेवा में एसएसबी बीओपी कैंप भी है. एसएसबी जवानों के आवागमन लिए भी यह मार्ग महत्वपूर्ण है. फिर भी इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. इस सड़क की मरम्मत व पीसीसी ढलाई के लिए लोगों ने कई बार नरपतगंज विधायक व सांसद को आवेदन देकर मांग भी की. लेकिन जनप्रतिनिधियों ने एक बार भी इस सड़क पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा. इसको लेकर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया व सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध जताया है. जिसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने रोड जामकर प्रदर्शन किया. वहीं ग्रामीणों ने सांसद व विधायक के खिलाफ नारे भी लगाये. वहीं सूचना पर बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता दल-बल के साथ पहुंचे व आक्रोशित ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत से समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया. मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि इस रोड का प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति के लिए प्रपोजल में विभाग को गया हुआ है. अभी स्वीकृति नहीं मिली है. लेकिन यह सड़क प्राथमिकता में रखी गयी है. उन्होंने कहा कि डीपीआर बनाकर भी तैयार है. स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें