युवक की आत्महत्या मामले में कार्रवाई पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल

परिजनों में दहशत का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:24 PM

फोटो-6- दहशत में परिवार,सूना पड़ा युवती का घर. प्रतिनिधि, भरगामा खुटहा में एक प्रेमी ने खुद को गोली मार लेने के मामले में लड़की के दो भाइयों पर भरगामा थाना में मामला दर्ज होने पर लोगों ने पुलिस की न्याय प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. लोगों का कहना है कि मामले में यूडी केस दर्ज किया जाना चाहिए. जबकि पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के बैरख वार्ड संख्या 08 निवासी योगी राम के पुत्र मनजीत कुमार बीते गुरुवार की संध्या को भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पहुंचकर परिजनों में दहशत का माहौल बनाने के लिए एक हवाई फायरिंग किया. जिसका खोखा एफएसएल टीम के द्वारा बरामद किया गया. इसके बाद खुद को एक कमरे में बंद कर पांच घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा. इस बीच युवक के द्वारा मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस से कई करार करवाए. ग्रामीणों संग पुलिस के पदाधिकारी एसआई रूपा कुमारी ने भी भरकस समझाने का प्रयास किया. अंत में लड़का के परिजनों का भी समझाना बेकार हो गया. गुरुवार की देर रात लड़के ने खुद को पिस्टल से गोली मार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जिसके बाद भरगामा पुलिस द्वारा उसे पूर्णिया स्थित अस्पताल ले जाया गया.जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों का कहना है कि जब लड़के ने ग्रामीण व पुलिस के समक्ष खुद को गोली मारी.इस परिपेक्ष्य में लड़की के दो भाई पर प्राथमिकी दर्ज करना कहीं से भी न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है. बकौल ग्रामीण मामले में यू डी केस दर्ज होना चाहिए. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि लड़का पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया. आरोप है कि लड़की के परिवार के लोग मनजीत को बार बार शादी करने के लिए उकसा रहे थे. इसी क्रम में लड़की ने फोन करके लड़के को खुटहा बैजनाथपुर बुलाया. जहां उसने हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद खुद को गोली मार ली. उन्होंने कहा कि मामले में मंजीत का भाई अखिलेश कुमार राम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.लड़की पक्ष के द्वारा भी आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. एसपी अमित रंजन ने कहा कि एसपी ने कहा कि प्रेम प्रसंग का मामला था. जिसको लेकर मृतक युवक युवती को धमकी दे रहा था. युवती के परिजन को परेशान कर रहा था. गुरुवार की संध्या युवती के घर जाकर खुद को कमरे में बंद कर लिया व अवैध हथियार से खुद को गोली मार ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अनुसंधान के बाद तथ्यों को उजागर किया जायेगा. ———— पैक्स गोदाम में उर्वरक नहीं, किसान परेशान कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में धान की कटनी समाप्त होते ही रबी फसल की बोआई को लेकर किसान दिन रात मेहनत कर रहे हैं. लेकिन पैक्स जो कि किसानों के लिए बनी संस्था है. जारी सरकारी प्रावधान के अनुसार जहां किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक सहित उत्तम बीज व कृषिगत व्यवस्था का लाभ मिलना है. आलम यह है कि रबी फसल की बुआई शुरू हो गई है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के जहां तीन पैक्स में चुनाव प्रक्रिया शुरू है तो शेष बचे 10 पैक्स में से एक दो पैक्स को छोड़ भी दें तो शेष किसी भी पैक्सों में उर्वरक सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता नहीं रहने के कारण किसान बाजार में ऊंची कीमतों पर उर्वरक सहित बीज खरीदने को मजबूर हैं. प्रखंड क्षेत्र के किसानों में शामिल राजकिशोर यादव, रामानंद सिंह, भूपेंद्र नारायण सिंह, भक्ति सिंह, परशुराम सिंह, मो कुद्दुस, मो साबिर आलम, शिवनाथ गुप्ता, जितेंद्र साह, परमानंद मंडल, कौशल मंडल सहित दर्जनों किसानों ने जिला पदाधिकारी से प्रखंड क्षेत्र के सभी पैक्सों में अविलंब उर्वरक सहित अन्य कृषिगत वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version