अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की बैठक में समाज के हितों के संरक्षण पर जोर
Vishwakarma Community: अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की अररिया में आयोजित बैठक में अध्यक्ष मनोज शर्मा और सचिव वैजनाथ शर्मा ने समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए एकता और जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया.
Vishwakarma Community: अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ जिला इकाई की बैठक अररिया आरएस में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा व सचिव वैजनाथ शर्मा ने संयुक्त रूप से की. बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संरक्षक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आज देश में विश्वकर्मा समाज के लोग विभिन्न स्तरों पर शोषण का शिकार हो रहे हैं. उन्हें उनके वाजिब अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों को अपने अधिकार व हितों के संरक्षण के लिए आज एकजुट होने की जरूरत है. जब तक विश्वकर्मा समाज के लोग अलग अलग खेमों में बंटे रहेंगे. तब तक उनका शोषण ऐसे ही निरंतर होता रहेगा.
Vishwakarma Community: विश्वकर्मा समाज को जागरूक होने की आवश्यकता
महासंघ के जिला प्रवक्ता रामचंद्र शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों को जानकार व जागरूक होने की जरूरत है. बैठक में कुर्साकांटा प्रखंड प्रभारी गोविंद शर्मा ने आगामी 01 सितंबर को चंद्रा चौक स्थित महासंघ के जिला कार्यालय में महासंघ की मासिक बैठक आयोजन की जानकारी देते हुए इसमें महासंघ के अधिक से अधिक सदस्यों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने की बात कही. बैठक में वैजनाथ शर्मा ने उपस्थित अध्यक्ष मनोज शर्मा को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया. बैठक में प्रेमलाल शर्मा, हरिलाल शर्मा, पप्पू शर्मा, पीके शर्मा, मंगल शर्मा, उर्मिला शर्मा, शांति देवी, निर्मला देवी, प्रमोद कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा, अनिल शर्मा सहित विश्वकर्मा समाज के दर्जनों महिला व पुरुष सदस्य मौजूद थे.