विशेष शिविर लगा कर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य संपन्न
114 मतदान केंद्रों पर लगा शिविर
फोटो-21-मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर में लोग. प्रतिनिधि, सिकटी आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने व सुधार कराने को लेकर सिकटी के प्रखंड के अधीन 114 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यह प्रक्रिया दो फेजों में पूरा किया जायेगा. दूसरे चरण के लिए 23 व 24 नवंबर की तिथि निर्धारित की गयी थी. इस विशेष अभियान के माध्यम से मतदाता सूची के अद्यतन के लिए दावा-आपत्ति का कार्य किया गया. इसके बाद आगामी 6 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. नाम जोड़वाने के लिए आने वाले लोगों को अपना फोटो, आयु प्रमाण पत्र व परिवार के किसी एक व्यक्ति के पहचान पत्र जिससे उनके संबंधित बूथ के आस-पास निवास होने की जानकारी दी गयी. आयोग द्वारा 2025 की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को विशेष कैंप में उपस्थित होकर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, नाम हटाने, नाम व पता में संशोधन कराने के आवेदन स्वीकृत किए गये. एक जनवरी 2025 को अहर्ता सूची मानकर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत उक्त तिथि को प्रखंड के 114 मतदान केंद्रों पर एक बार फिर विशेष कैंप का आयोजन किया गया. ————– शराब के नशे में दो गिरफ्तार परवाहा. बौंसी पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के अलग -अलग जगहों पर से दो लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में थाना क्षेत्र भरैली निवासी मुखिया मुर्मू व बसैटी निवासी डोमी पासवान बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने दोनों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है