90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का होगा सत्यापन

बीएलओ को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:39 PM

-4-प्रतिनिधि, भरगामा आगामी चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से बीडीओ शशि भूषण सुमन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. यह बैठक रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत भरगामा प्रखंड में हुई. जिसमें 90 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं के सत्यापन की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि निर्वाचन सूची की समीक्षा के दौरान पाया गया कि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र 07 पंचायत में इस आयु वर्ग के 2673 मतदाता हैं. जिनका सत्यापन बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा निर्वाचन आयोग के एप के माध्यम से एक निश्चित समय सीमा के भीतर किया जाना आवश्यक है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 47-रानीगंज अनुसूचित जाति विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 10 दक्ष बीएलओ कर्मियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित किया जायेगा. ये मास्टर ट्रेनर अन्य बीएलओ को प्रशिक्षण देंगे व उन्हें सत्यापन के लिए आवश्यक एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी समझाएंगे. सत्यापन की प्रक्रिया के तहत प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं. यह रिपोर्ट बीडीओ के कार्यालय में भेजी जायेगी. ताकि सत्यापन कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके. इस बैठक में संबंधित अधिकारियों व सभी बीएलओ ने भाग लिया व निर्वाचन प्रक्रिया को सटीक व निष्पक्ष बनाने के लिए अपने दायित्वों को जिम्मेदारी से निभाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version