15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज के 20 पैक्सों में मतदान आज

चुस्त दुरुस्त है सुरक्षा-व्यवस्था

मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान कर्मी व पुलिस पदाधिकारी 13- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

फारबिसगंज प्रखंड के 20 पैक्सों में अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए गुरुवार को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मतदान कराने के लिए प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों ने पुलिस बलों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाये गये काउंटर पर पहुंच कर मतपत्र व मतदान सामग्री आदि रिसीव कर गुरुवार के देर शाम तक मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान कर गये. प्रखंड पैक्स निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रखंड के 20 पैक्स में पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर आठ सेक्टर बनाये गये हैं. जबकि कुल 85 मतदान केंद्रों पर लगभग 340 मतदान कर्मियों के अलावा पीठासीन पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बताया जाता है कि मटियारी, पिपरा, रामपुर दक्षिण, भागकोहेलिया, अमहारा, मझुआ, ढोलबज्ज़ा, हरिपुर, तिरसकुंड, रमई, परवाहा, झिरुआ पछियारी, झिरुआ पुरवारी, खबासपुर, आरटी मोहन को जहां अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाया गया है.वहीं किरकिचिया, हलहलिया, अड़राहा, सैफगंज को संवेदनशील मतदान केंद्र बनाया. मतदान पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को मत पत्र व मतदान सामग्री रिसीव रिसीव कराने के लिए प्रतिनियुक्त प्रखंड कर्मियों में प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक अरुण राम,प्रखंड नाजिर सूरज कुमार,कृष्ण कुमार गोपाल,अजय कुमार गुप्ता,गौरव कुमार देव,रोहित कुमार,रजनीश कुमार,दिवाकर चौरसिया,विकास कुमार,सौरभ आनंद,संजीव कुमार,आशुतोष कुमार,विकास कुमार शर्मा सहित अन्य सक्रिय रूप से लगे रहे.

प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

फारबिसगंज प्रखंड के 20 पैक्सों में गुरुवार के सुबह से मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बताया जाता है कि प्रखंड के कुल 20 पैक्सों में 53,434 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष पद के 58 व सदस्य पद के 89 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. पैक्स चुनाव के अंतिम दिन प्रखंड के 20 पैक्स में अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाने में जुटे है. गुरुवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी चहल पहल देखा जा रहा है.

——-पैक्स चुनाव के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी12-प्रतिनिधि, सिकटी

प्रखंड के बरदाहा पैक्स में शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पैक्स चुनाव के लिए बरदाहा में तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पोलिंग पार्टी मतदाता सूची सहित अन्य सामग्रियों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं. पैक्स चुनाव के लिए पीसीसीपी टीम बनायी गयी है. 700 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ दर्जनों पुलिस कर्मियों की तैनाती की गईं है. चुनाव को लेकर पीसीसीपी टीम को मतपेटी,मतपत्र व अन्य सहायक सामग्री को देकर मतदान केंद्र पर तैनात कर दिया गया है. सुबह 07 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा. मतों की गिनती प्रखंड मुख्यालय में होगी. सिकटी प्रखंड के 03 पैक्स के लिए चुनाव होना था. दहगामा में प्रस्ताव पेश नहीं होने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया. वहीं खोरागाछ में पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया निर्विरोध प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी के हाथों मतगणना के दिन प्रमाणपत्र सौंपा जायेगा. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में तीन मतदान पदाधिकारी के साथ एक पीठासीन पदाधिकारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार मतदाता मतदान के लिए 16 तरह के मान्य दस्तावेजों का प्रयोग कर सकते हैं. डीएम अररिया के निर्देश के आलोक में सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश प्राप्त है.

तीन पंचायतों में मतदान आज

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत जिसमें शामिल कुआड़ी, कमलदाहा व सिकटीया में पैक्स चुनाव होना है. लेकिन सिकटीया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद का उम्मीदवार निर्विरोध होने के कारण उक्त पंचायत में मतदान नहीं होगा. इधर पैक्स चुनाव का मतदान को लेकर कुआड़ी व कमलदाहा में मतदान होना है. जिसमें मतदान को लेकर कुआड़ी के आदर्श मध्य विद्यालय कुआड़ी में जहां तीन मतदान केंद्र बनाये गये है. वहीं कमलदाहा में पांच मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ प्रखंड कार्यालय से निर्देशित बूथों पर भेज दिया गया है. इधर पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर तीन पीसीसीपी टीम बनाया गया है. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर मतदान सुबह 07 बजे से शुरू होकर संध्या 04:30 बजे तक चलेगी. वहीं मतदान के एक दिन बाद प्रखंड कृषि कार्यालय में मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. मिली जानकारी अनुसार मतदाताओं को मतदान को लेकर 16 तरह के मान्य दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं. वहीं जिला पदाधिकारी अररिया के निर्देश पर पैक्स मतदान में शामिल सभी पदाधिकारी व कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है.

प्रखंड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित

कुर्साकांटा. पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में चुनाव को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जानकारी देते बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जिसमें आवास पर्यवेक्षक धवन राज, कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार व अशोक कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक वरुण कुमार, विजय कुमार व मंटू बेसरा शामिल हैं.

…….

रिकाउंटिंग की मांग को लेकर दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

14- प्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड मुख्यालय में दूसरे दिन गुरुवार को भी सिमरिया पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इम्तियाज आलम के सैकड़ों समर्थक धरना प्रदर्शन में बैठे रहे. सिमरिया पैक्स अध्यक्ष पद के मतगणना में 16 मतों के अंतर से हारे प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार इम्तियाज आरओ सह सीओ नजमुल हसन से रिकाउंटिंग की मांग करते हुए आवेदन दिया. आवेदन में कहा कि वह मतगणना से संतुष्ट नहीं हैं. 170 रिजेक्ट मत सहित तीन टेबुल की गिनती फिर से की करायी जाये. उन्होंने बताया कि उन्हें रिकाउंटिंग का आश्वासन दिया गया. लेकिन बिना रिकाउंटिंग किये अब्दुल कैय्युम को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया. उन्होंने मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर बुधवार की शाम को विरोध जताया ओर समर्थक सड़क पर उतर कर हंगामा किया. गुरुवार को भी सैंकड़ों समर्थकों ने पुराना प्रखंड भवन के द्वार पर फिर से मतगणना को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गये. लेकिन निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ नजमुल हसन प्रखण्ड मुख्यालय नहीं पहुंचे. दिनभर इम्तियाज आलम के समर्थकों ने प्रखंड मुख्यालय जोकीहाट में धरना पर मतगणना की मांग को लेकर बैठे रहे. धरना में बैठे महफूज ने बताया कि गिनती में बड़ा घपला किया गया है . वहीं कुछ समर्थकों को लेकर इम्तियाज आलम जिला पदाधिकारी को आवेदन देने अररिया निकले लेकिन उनके समर्थक प्रखण्ड मुख्यालय में धरना पर बैठे रहे. प्रदर्शन में , यूनुस, मुर्तजा, नूरुद्दीन, मुमताज, अब्दुल रऊफ, महफूज, अकलिम, आशिक, मुस्ताक, मुख्तार आलम, आजाद, नईम, इरशाद, जुगनू, इफ्तखार, रजी, मुंतसिर, गुड्डू सहित सैंकड़ों लोग प्रदर्शन में उपस्थित थे. बता दें कि बुधवार को भी इम्तियाज समर्थक सड़क पर उतरकर हंगामा मचाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें