इयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत

छात्र की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 8:04 PM

18 वर्षीय छात्र की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम फोटो-15-देवीगंज रेलवे हाल्ट के समीप ट्रैक पर लोगो की भीड़. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड के देवीगंज हॉल्ट के समीप शनिवार की शाम ट्रेन से कटकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी. युवक की पहचान खैरा पंचायत के वार्ड संख्या 16 खैरबन्ना निवासी 18 वर्षीय गोलू कुमार पिता संजय यादव के रूप में की गयी. घटना के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए दाह संस्कार कराया. बताया जा रहा है कि युवक फारबिसगंज में रहकर नवम कक्षा की पढ़ाई कर रहा था. जो दो भाई में सबसे बड़ा था. दो दिन पूर्व फारबिसगंज से घर लौटा था. इसी बीच शनिवार को फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड के देवीगंज हॉल्ट से पश्चिम युवक अपने कान में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था. जबकि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के हॉर्न की आवाज के बाद भी युवक इयरफोन लगाकर मगन होकर ट्रैक पर चलता रहा. इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर जमा हो गये. शव क्षत-विक्षत रहने के कारण घंटे भर तक पहचान नहीं हो पायी. बाद में युवक की पहचान होने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए दाह संस्कार के लिए घर लेकर चले गये. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version