जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने कई कांडों में वांछित अपराधी नौशाद अली को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया. जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि नेपाली नागरिक नौशाद अली कई कांडों में वांछित अपराधी है. इसके ऊपर विभिन्न थानाें में कई मामला दर्ज है. आठ से दस वर्ष पूर्व अररिया कोर्ट में पेशी के दौरान कोर्ट परिसर से ही यह फरार हो गया था. गिरफ्तार अपराधी नौशाद अली पर फारबिसगंज थाना में कांड 745/18 के तहत भादवि 380/411 फारबिसगंज थाना कांड 913/18 धारा 380/411, 905/18, 861/18 व 874/18 दर्ज है. वहीं अररिया में कांड 185/19 भादवि 224/225 दर्ज है. वहीं इसकी पत्नी राशिदा खातून उर्फ चंचलिया को भी पुलिस कई कांडों में तलाश कर रही है. गिरफ्तार अपराधी नौशाद अली नेपाल के रानी बस्ती वार्ड 17 का निवासी बताया जा रहा है. जो भारतीय क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है. गिरफ्तार अपराधी को जोगबनी पुलिस द्वारा फारबिसगंज पुलिस को सुपुर्द किया गया. जहां उससे आगे की पूछताछ की जायेगी. ——– आर्म्स एक्ट के फरार आरोपित सहित दो गिरफ्तार भरगामा. गुप्त सूचना के आधार पर भरगामा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुशमौल वार्ड 04 निवासी दिलीप चौपाल के पुत्र दिलखुश कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में फरार अभियुक्त सब्बो उर्फ शाहबाज खान को थाना क्षेत्र के मानुलहपट्टी पंचायत के खान टोला से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है