वक्फ की जायदाद अल्लाह की अमानत, इसको लेकर कोई बिल मंजूर नहीं: मौलाना शमशाद रहमानी

मौलाना ने कहा, इस बिल के खिलाफ सारे विपक्ष एकजूट

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 6:47 PM
an image

हर महीने के पहले गुरुवार को होती है दरूद शरीफ की महफिल आयोजित फोटो:31-दरूद शरीफ की महफिल में तकरीर पेश करते मौलाना शमशाद रहमानी. फोटो:32-जलसे में शामिल लोग. प्रतिनिधि, अररिया वक्फ भी एक इबादत है, लोगों के द्वारा वक्फ की गयी जायदाद वक्फ करने के बाद अल्लाह की अमानत हो जाती है, इसमें किसी भी तरह का गैर कानूनी तरीके से कब्जा व इसको लेकर किसी नये संशोधन बिल की कोई जरूरत नही है. यह बातें इमारत ए शरिया बिहार उड़ीसा, झारखंड व बंगाल के नायब अमीर ए शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी अल कासमी ने कही. गुरुवार की रात दीनी असरी तालीम व तरबियत का मशहूर अदारा मदरसा अल जामियातुल फारूकिया मिन्नत नगर रेही रजोखर में कही. वे यहां दरूद शरीफ की इस्लाही मजलिस में तशरीफ लाये थे. उन्होंने बताया कि हर माह के पहले गुरुवार की शाम दरूद शरीफ की मजलिस का आयोजन होता है, जहां इस इलाके के सैकड़ों लोग शामिल होते हैं. नायब अमीर ए शरीयत व इस्लामिक स्कॉलर मौलाना शमशाद रहमानी ने इस मौके पर कहा कि वक्फ की जायदाद मुसलमानों ने अपनी स्वेच्छा से दान यानी वक्फ किया है, जिस पर आज मस्जिद, ईदगाह, कब्रिस्तान, मदरसा, मजार व खानकाह आदि बने हुए हैं, जिसे उनके पुरखों ने वक्फ कर दिया था, जहां पर इस तरह के इबादतगाह व अन्य तंजीमी इमारत बनी हुई है. सरकार ने इसकी हिफाजत के लिए वक्फ बोर्ड भी बनाया हुआ है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं. लेकिन सरकार अचानक वक्फ की संपत्ति को लेकर एक संशोधन बिल लाकर वक्फ की भूमि का संरक्षण नहीं बल्कि इसको हड़पने की साजिश कर रही है, जिसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसको लेकर पहली बार मुल्क की सभी विपक्षी पार्टियां एक जुट हैं जो इस तुगलकी बिल के खिलाफ हैं. मौलाना रहमानी ने कहा कि आज मुल्क में वक्फ की हजारों एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर सरकारी संस्थान बना दिये गये हैं. अब जो बचा हुआ है उस पर भी इनकी गलत नजर है. इसके खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारत शरिया, जमीयतुल उलमाए हिंद जैसी मिल्ली तंजीमें एक जुट होकर इस काले बिल के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिये राय शुमारी करायी जा रही हैं. मौलाना ने कहा कि यह मामला सिर्फ मुसलमानों का नहीं बल्कि संविधान व कानून की हिफाजत का है. शुक्रवार को रानीगंज के रामपुर में भी मौलाना ने इस पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लोग अपने-अपने धार्मिक स्थान के लिये भूमि दान करते हैं, यह उनका धार्मिक अधिकार है, इसमें सरकार को हस्तक्षेप व संशोधन करने की कोई जरूरत हीं नहीं है. इस मौके पर मदरसा के संरक्षक कारी मोहम्मद इरसाद रहमानी, नाजिम मौलाना मो शाहिद रहमानी कासमी, मौलाना नैयर इकबाल कासमी, कारी मैराज आलम, मौलाना खुश मोहम्मद आदि मौजूद थे. ————- जोकीहाट में दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व 20 बेड के अस्पताल का लोकार्पण 33जोकीहाट. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से रिमोट से जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के पथराबाड़ी व प्रसादपुर पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोकीहाट में 20 शैय्या फ्री फैब फ़ील्ड अस्पताल का शुक्रवार को उद्घाटन किया. पथराबाड़ी पंचायत के कटरबाड़ी गांव में हेल्थ सेंटर का लोकार्पण पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज़ आलम ने किया. विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि स्वास्थ्य सेवा आज की मुख्य समस्याओं में से एक है. इस स्वास्थ्य केंद्र से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा होगी. वहीं सीओ नजमुल हसन ने कहा कि इस संस्था से आप सभी लाभ उठायें. बीएचएम प्रवीण कुमार ने बताया कि इस अस्पताल के खुलने से स्थानीय मरीजों का इलाज होगा. अब यहां के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए जोकीहाट नहीं जाना पड़ेगा. यहां एएनएम प्रतिमा कुमारी, सीएचओ विजेंद्र सिंह जागा को प्रतिनियुक्त किया गया है. मरीजों का एनसी चेकअप व रोगों की जांच के बाद दवाई दिया जायेगा. प्राथमिक उपचार से संबंधित समस्याओं को देखा जायेगा. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजाराम चौधरी, विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, शहबाज आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, सैफुल, चांद, इंतख़ाब, मुख्तार, आशा फेसिलेटर नजमा खातून, परवेज आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version